Laal Singh Chaddha: आमिर खान की अम्मी ने देखी 'लाल सिंह चड्ढा', फिल्म देखकर दिया ये खास रिएक्शन
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने हाल ही में खुलासा किया कि 'लाल सिंह चड्ढा' को देखकर उनकी मां जीनत हुसैन का क्या रिएक्शन रहा? साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लिए उनकी मां का रिव्यू सबसे महत्वपूर्ण है.
![Laal Singh Chaddha: आमिर खान की अम्मी ने देखी 'लाल सिंह चड्ढा', फिल्म देखकर दिया ये खास रिएक्शन Aamir Khan reveals what his mother said after watching Laal Singh Chaddha Laal Singh Chaddha: आमिर खान की अम्मी ने देखी 'लाल सिंह चड्ढा', फिल्म देखकर दिया ये खास रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/dcf907d0e997f49ebbcd076e6ce52469_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laal Singh Chaddha: साल 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' है. हाल ही में एक रेडियो शो के जरिए फिल्म का पहला ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया गया. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि लाल सिंह चड्ढा को देखकर उनकी मां जीनत हुसैन का क्या रिएक्शन रहा? साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लिए उनकी मां का रिव्यू सबसे महत्वपूर्ण है.
रेड एफएम शो पर बात करते हुए, आमिर ने साझा किया कि उनकी मां ने फिल्म की टेस्ट स्क्रीनिंग के बीच 'लाल सिंह चड्ढा' को देखा है. सुपरस्टार ने साझा किया कि उनकी मां ने फिल्म को पसंद किया और उन्हें इसमें से कुछ भी नहीं काटने की सलाह दी. आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उनकी मां क्या कहती हैं जब उन्हें उनका काम पसंद नहीं है. उन्होंने खुलासा किया कि वह ईमानदारी से इसकी समीक्षा करती हैं. आमिर ने कहा, "किसी भी काम के लिए मैं हमेशा अम्मी का पहला रिएक्शन लेता हूं. उसके बाद मैं बच्चों का लेता हूं."
इसके अलावा, आमिर ने खुलासा किया कि जब उनकी फिल्में पसंद नहीं आती हैं तो उनकी मां कैसे प्रतिक्रिया देती हैं. उन्होंने कहा, "अम्मी बहुत ही सुलझी हुई प्रतिक्रिया देती हैं. जब चीज उनको पसंद नहीं आती है तो कहती है 'हटाओ, ये क्या बनाया है'. वह अपने कहने के तरीके में बहुत प्यारी है."
लाल सिंह चड्ढा देखने के बाद उनकी मां ने उनसे जो कहा, उसका खुलासा करते हुए आमिर ने कहा, "अम्मी को फिल्म बोहत पसंद आई. मेरी मां को फिल्म पसंद आई है और उन्होंने मुझसे कहा, 'आमिर आप किसी बात मत सुनिए. आपकी फिल्म बहुत सही है. और आप यही रिलीज करिए. कुछ मत कटिये.' तो अम्मी को क्या लगता है मेरे काम के बारे में वो बहुत जरूरी है. नंबर एक प्रतिक्रिया यह मेरे लिए है.''
पहले गाने के साथ रिलीज हुआ ये फिल्टर
View this post on Instagram
इस बीच प्रीतम द्वारा कंपोज किए गए पहले गाने 'कहानी' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. आमिर और करीना के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने के लिए आमिर और करीना ने सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम फिल्टर भी लॉन्च किया. जहां करीना ने फिल्टर का इस्तेमाल किया और प्रशंसकों से भी इसका इस्तेमाल करने का आग्रह किया, वहीं आमिर की बेटी और उनकी दोस्त नुपुर शिखर भी चुनौती में शामिल हुईं. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नागा चैतन्य और मोना सिंह भी हैं. यह अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है और 12 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें
Shehnaaz Gill Bollywood Debut: सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए शहनाज को मिलेगी कितनी फीस? जानें यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)