Aamir Khan On Laal Singh Chaddha's Sikh Character: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर लंब समय से सोशल मीडिया पर बज़ बना हुआ है. वहीं कुछ दिनों से फिल्म को बायकॉट किए जाने की भी मांग उठ रही है. इन सब के बीच हाल ही में आमिर ने फिल्म में निभाए जाने वाले अपने सिख धर्म को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं.


जैसा कि सभी जानते हैं, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान एक सिख युवक के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि, लोगों के मन में यह सवाल जरूर है कि उन्होंने फिल्म में सिख धर्म ही क्यों चुना? इसका जवाब देते हुए आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह लीड कैरेक्टर को सिख बनाकर ऑडियंस के साथ एक इमोशनल रिश्ता बनाना चाहते थे.


उन्होंने कहा, 'टेक्नीकली ये किरदार कोई भी हो सकता था, लेकिन फिल्म के स्क्रीन राइटर अतुल कुलकर्णी ने स्टोरी को ऐसे लिखा है कि ऑडियंस इस किरदार से अच्छे से जुड़ सकें. ये साल 1983-84 के दौरान की कहानी है और उस वक्त सिख समुदाय ने काफी कुछ झेला था'. आमिर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, 'अतुल ने फिल्म के अडैप्शन में पहले ही इस किरदार को सिख के रूप में रखा था. जब हमें स्क्रिप्टट मिली हम उसे सिख किरदार के रूप में ही पढ़ रहे थे तो हमने सब नैचुरली किया. यही वजह है कि हम में से किसी ने यह नहीं पूछा कि ये सिख ही क्यों है'.


हॉलीवुड फिल्म की है रीमेक
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की कल्‍ट क्‍लासिक फिल्‍म 'फॉरेस्‍ट गम्‍प' (Forest Gump) का हिंदी रीमेक है. टॉम हैंक्‍स की इस फिल्‍म ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और मोना सिंह (Mona Singh) अहम किरदार में हैं. वहीं यह फिल्म 11 अगस्त को (Laal Singh Chaddha Release) सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- Mahesh Namrata: फेयरीटेल से कम नहीं है महेश बाबू की लव स्टोरी, पहली नजर में ही 4 साल बड़ी नम्रताा को दिल दे बैठे थे


Koffee With Karan: करण जौहर के किस सवाल ने किया 'लाइगर' एक्टर विजय देवकोंडा को निराश, जानिए क्या है मामला