Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 6: आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का अभिनय चौंकाने वाला रहा है. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म की कमाई को देखते हुए लगता है कि एक हफ्ते में ही फिल्म सिनेमाघरों से बाहर हो जाएगी.
लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा ने 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 6 दिनों में फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, आमिर खान-स्टारर ने मंगलवार को 2 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई लगभग 48 करोड़ रुपए हो गई है.
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11. 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग हासिल की थी. इसके बाद दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त हासिल करते हुए 9 करोड़ और चौथे दिन 10 करोड़ की कमाई की. फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म को एक्टेंडेड वीकेंड का फायदा मिलेगा और कमाई में बढ़त दर्ज की जाएगी. लेकिन फिल्म ने सोमवार यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन 8.50 करोड़ की कमाई की.
ऑस्कर विनिंग फिल्म का है रीमेक
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म, फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स थे. हिंदी रूपांतरण में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अपनी रिलीज से पहले ही, लाल सिंह चड्ढा कई विवादों के कारण सुर्खियों में रही. पिछले दिनों आमिर और करीना द्वारा दिए गए बयानों पर नेटिज़न्स ने फिल्म के बहिष्कार का आह्वान किया. दोनों सितारों ने प्रशंसकों से लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार न करने का अनुरोध किया और उन्हें सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए कहा. हालांकि इनके अनुरोध का कोई खास प्रभाव फिल्म पर नहीं दिखा.
बायकॉट के विरोध में एकजुट बॉलीवुड
बीते कुछ समय से फिल्मों और स्टार्स के बायकॉट का चलन काफी बढ़ा है ऐसे में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती फिल्में बॉलीवुड की चिंता बढ़ा रही हैं. इस मुद्दे पर सारा बॉलीवुड एकजुट नजर आ रहा है. इसे लेकर अर्जुन कपूर ने कहा कि ये एक गलत चलन है और इसे रोकने की जरूरत है. अर्जुन कपूर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की है और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है. वहीं, एकता कपूर, ऋतिक रोशन, सुष्मिता सेन और नेहा धूपिया जैसे कई सेलेब्स इसमें आमिर खान का समर्थन करते दिखे. उन्होंने एक सुर में फिल्म का लाजवाब और इसके बायकॉट को दुखद बताया.
Celebs In Support Of Laal Singh Chaddha: इन सेलेब्स ने दिया आमिर खान का साथ, खूब की फिल्म की तारीफ