नई दिल्ली: महाराष्ट्र में जल संरक्षण की सक्रियता से वकालत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का मानना है कि किसी भी पहल में शामिल होने के लिए लोग तब तक प्रेरित नहीं होते जब कि उसकी वजह वाजिब नहीं होती. इतना ही नहीं उनका मानना है कि ये मशहूर हस्तियों की मौजूदगी भी यह काम नहीं कर सकती.


आमिर खान ने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि समाज में उसकी स्वीकार्यता कितनी है.


Viral Video: सारा अली खान ने डांस फ्लोर पर लगा दी आग, दिव्या भारती के 'सात संदर पार' पर साड़ी में किया ऐसा डांस


एक साक्षात्कार में 53 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है कि विचार में दम होना चाहिए. यह विचार सत्यजीत भटकल का था जो पानी फाउंडेशन के सीईओ हैं. इस पर तीन वर्ष पहले काम शुरू हआ था, हमने इसकी शुरुआत तीन तालुकाओं से की थी. विचार अच्छा नहीं होता तो चाहे कितने भी मशहूर इसके लिए प्रचार कर देते, यह काम नहीं करता.’’ बता दें कि सत्यजीत भटकल कार्यक्रम ‘सत्यमेज जयते’ के निर्देशक हैं. टेलीविजन शो को आमिर खान ने होस्ट किया है.


रेप की घटनाओं से गुस्से में बॉलीवुड, अध्यादेश को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन


आमिर खान ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘‘इस विचार ने काम किया तो इसका मतलब है कि यह अच्छा विचार है, और निश्चित ही मेरी तरह के या मराठी सिनेमा के मशहूर हस्तियां भी इसे बढ़ावा दे रहे हैं, लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’


फिल्मों की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए आमिर खान ने अपने लुक में काफी बदलाव किए हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग की शुरूआत से ही फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियोज सामने आते रहते थे.