नेशनल अवॉर्ड जीत चुके 'दंगल' आर्टिस्ट की मदद को आगे आए आमिर खान, यूं बचाई जान
आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' में बतौर साउंड डिजाइनर काम कर चुके शजिथ कोयेरी को अचानक ब्रेन स्ट्रोक होने से न सिर्फ अस्पताल में भर्ती कराया बल्कि उनका सारा खर्च भी उठाया.
![नेशनल अवॉर्ड जीत चुके 'दंगल' आर्टिस्ट की मदद को आगे आए आमिर खान, यूं बचाई जान Aamir khan save the life of his dangal colleague Shajith Koyeri नेशनल अवॉर्ड जीत चुके 'दंगल' आर्टिस्ट की मदद को आगे आए आमिर खान, यूं बचाई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/11091007/aamir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट रील लाइफ में तो धमाल मचाते ही रहते हैं साथ ही रियल लाइफ में भी अपनी दरियादिली के चलते काफी लाइमलाइट में रहते हैं. इस बार उन्होंने फिर से कुछ ऐसा किया है जिसके चलते उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. आमिर खान फिल्मों के अलावा अपने सामाजिक कामों की वजह से भी मशहूर हैं. इसी बीच आमिर को लेकर जो खबर आ रही है, उसे जानकर आप भी आमिर खान के फैन हो जाएंगे.
रनबीर कपूर के साथ आलिया ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, साथ में लिखा प्यार भरा कैप्शन
दरअसल, आमिर ने फिल्म 'दंगल' में बतौर साउंड डिजाइनर काम कर चुके 44 साल के शजिथ कोयेरी को अचानक ब्रेन स्ट्रोक होने से न सिर्फ अस्पताल में भर्ती कराया बल्कि उनका सारा खर्च भी उठाया. आमिर खान की इस दरियादिली पर फैंस ने ट्विटर पर उनकी खूब तारीफ की.
बेहद बोल्ड और हॉट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय, रह चुकी हैं Mrs. India First Runner Up
Do you have 2 Sec to Retweet this ???#AamirKhan not only works with co workers in his movies but also care for them whenever they need him. Feel proud to be the fan of real superstar @aamir_khan pic.twitter.com/ZR3fPf4v0M
— Aamir Khan W🌍rld™ (@aamirkhanworld1) September 9, 2018
बता दें शजिथ कोयेरी को ब्रेन स्ट्रोक होने पर पहले लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन वहां डॉक्टरों की अनदेखी पर परिवार के लोगों ने आमिर से मदद मांगी. जैसे ही ये बात आमिर को पता चली तो वो आधी रात को ही अस्पताल पहुंचे. उसके बाद उन्होंने शजिथ को लीलावती हॉस्पिटल से कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया. खबरों की मानें तो शजिथ का इलाज अच्छी तरह से हो इसके लिए आमिर ने अंबानी परिवार से बात भी की है.
मौसी करिश्मा कपूर के घर पैपराजी से अठखेलियां करते दिखे तैमूर, करीना खींचती रही घर में
Aamir Khan cares for his technicians and this recent act is a testimony of it. The actor helped his Dangal sound engineer #ShajithKoyeri by providing immediate medical attention at Kokilaben Hospital. @aamir_khan #AamirKhan
— Komal Nahta (@KomalNahta) September 9, 2018
जाहिर है आमिर की मदद से उनके फिल्म 'दंगल' के सहकर्मी और साउंड डिजाइनर शजिथ कोयरी की जान बच गई. इसके लिए आमिर की जितनी तारीफ हो उतनी कम है. आमिर का इस तरह से किसी की मदद करने का ये पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी आमिर कई लोगों की मदद करने के लिए आगे आते रहे हैं.
होमोसेक्सुअलिटी लीगल होने पर 11 साल बाद अपूर्व असरानी ने पार्टनर संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर
बता दें कि फिल्म 'ओमकारा' के लिए कोयेरी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा कोयेरी ने फिल्म '7 खून माफ', 'कमीने', 'इश्किया', 'रंगून', 'हैदर' और 'बर्फी' जैसी फिल्मों में म्यूजिक के जरिए अपना योगदान दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)