Ira-Nupur Wedding: आयरा खान के वेडिंग फंक्शन में सौतेली मां किरण राव ने गाया गाना, डांस करता दिखा कपल, सामने आया इनसाइड वीडियो
Ira-Nupur Wedding: आयरा खान और नूपुर शिखरे रजिस्टर मैरिज के बाद अब उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं. कपल के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. इस बीच किरण राव का एक वीडियो सामने आया है.
![Ira-Nupur Wedding: आयरा खान के वेडिंग फंक्शन में सौतेली मां किरण राव ने गाया गाना, डांस करता दिखा कपल, सामने आया इनसाइड वीडियो Aamir Khan Second Wife Kiran Rao sing a song in step daughter Ira Khan and Nupur shikhare pre Wedding functions Ira-Nupur Wedding: आयरा खान के वेडिंग फंक्शन में सौतेली मां किरण राव ने गाया गाना, डांस करता दिखा कपल, सामने आया इनसाइड वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/7f1d876fe08add77a60b599fa86daf1b1704729326010895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की लाडली आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधी थी. कपल ने इस दिन रजिस्टर मैरिज की थी. वहीं, अब आयरा और नुपुर उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं. कपल का पूरा परिवार और दोस्त उदयपुर पहुंच चुके हैं. उदयपुर पहुंचते ही आयरा और नुपुर के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. जहां एक इनसाइड वीडियो सामने आया है.
सौतेली बेटी के प्री वेडिंग फंक्शन में किरण राव ने गाया गाना
आयरा खान और नुपुर शिखरे के प्री वेडिंग फंक्शन में आयरा की सौतेली मां यानी किरण राव ने खूब रंग जमाया है. सामने आई वीडियो में आमिर खान की दूसरी वाइफ किरण एक इंग्लिश गाना गाती नजर आ रही हैं. इस गानों की धून में दुल्हा-दुल्हन यानी आयरा और नुपुर भी रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. वहां खडे सभी गेस्ट भी किरण की सिंगिग को खूब एंजॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को आयरा और नुपुर के किसी गेस्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
ये वीडियो आयरा और नुपुर के किसी पार्टी का लग रहा है जो उन्होंने उदयपुर पहुंच कर दी है. इस वीडियो में सभी वेस्टर्न लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, दुल्हन आयरा ने इस दौरान ब्लैक शॉर्ट जम्प सूट पहना हुआ है. तो वहीं, दुल्हे मियां नुपुर इस दौरान पैंट-शर्ट में नजर आए हैं.
आज लगी आयरा के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी
इस पार्टी के अगले दिन यानी आज सुबह आयरा की मेहंदी सेरेमनी हुई है. अपनी मेहंदी में आयरा और नुपुर ने खूब एंजॉय किया है, जिसकी तमाम वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि, उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद आमिर खान मुंबई में अपनी बेटी और दामाद के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं. इस रिसेप्शन के लिए एक्टर कई बॉलीवुड सितारें कपल को आशीर्वाद देने पहुंचेगें.
यह भी पढ़ें: 2023 में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब क्या होगा Shah Rukh Khan का नया प्रोजेक्ट, विशाल भारद्वाज संग करेंगे काम?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)