Ira Khan Wedding: आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी आयरा खान की शादी की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं. उनकी बेटी आयरा खान 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी करने जा रही हैं. शादी से पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. आज आयरा की हल्दी सेरमनी थी और इस बीच आमिर खान बेहद कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. आमिर खान को इस लुक में देख फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है.


दरअसल आमिर खान को नेवी ब्लू टीशर्ट के साथ धारीदार लूज पायजामा पहने देखा गया. इस लुक को उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल के साथ कंपलीट किया. इस दौरान आमिर काफी थके हुए दिखाई दे रहे थे. जब पैपराजी ने आमिर को कैप्चर करना शुरू किया तो उन्होंने हाथ जोड़कर उन्हें हैलो भी कहा. वहीं जब आमिर का ये वीडियो सोमने आया तो सोशल मीडिया ने उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया. 






लुक को लेकर ट्रोल हुए आमिर खान 
आमिर खान के पायजामे को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'क्या ये सच में एक सेलेब्रिटी हैं? उनसे बेहतर तो हम लोग तैयार हो जाते हैं.' एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'बहुत अजीब लग रहे हैं.' वहीं एक शख्स ने लिखा- 'पूरी फैमिली कुछ ज्यादा ही कैजुअल है कि शादी के दिन भी इतना कैजुअल रहना है.' इसके अलावा कई लोगों ने ये तक कहा कि आमिर लेडीज पायजामा पहन आए हैं.





13 जनवरी को मुंबई में होगा रिसेप्शन
बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान कल नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज करेंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद कपल उदयपुर में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी करेगा. वहीं 13 जनवरी को मुंबई में आयरा-नुपुर का वेडिंग रिसेप्शन होगा.


ये भी पढ़ें: शर्ट, स्कर्ट और चप्पल... शोऑफ छोड़ इस अंदाज में दिखीं होने वाली दुल्हनिया आयरा खान, देखें वीडियो