आमिर खान ने बताया अगले 10 साल का मास्टर प्लान, 'लापता लेडीज' के प्रमोशन के दौरान बोले- 'ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता हूं जहां...'
Laapataa Ladies: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया कि वे आने वाले 10 सालों में कैसे काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे नए लोगों को मौका देंगे.
Laapataa Ladies: बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं. आमिर खान की इस फिल्म का नाम है ''लापता लेडीज''. ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इन दिनों एक्टर भी बढ़-चढ़कर इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं.
'लापता लेडीज' फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म प्रमोशन के बीच एक्टर ने अपने 8 से 10 साल तक का प्लान फैंस के साथ शेयर किया है. आमिर ने कहा कि वो अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए नए टैलेंट को मौका देंगे.
क्या है आमिर खान का प्लॉन
हाल ही में WITT 2024 में TV9 भारतवर्ष के साथ बातचीत में आमिर खान ने बताया कि वो आने वाले समय में अपने आप को सब्सटेंशियल एक्टिंग प्रोजेक्ट्स के लिए कमिटेड रखना चाहते हैं. आमिर ने आगे कहा कि वो एक्टिंग के साथ साथ अपने प्रोडक्शन हाउस पर भी ध्यान देना चाहते हैं. इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'मेरी कोशिश रहेगी कि मैं हर साल बतौर एक्टर एक फिल्म करूं. अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर आमिर ने कहा मैं चाहूंगा कि हर साल जितना हो सके मैं उतनी अच्छी कहानियों को प्रोड्यूस करूं. मैं अपने प्रोडक्शन हाउस को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता हूं जिससे नए लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके.'
कब रिलीज़ होगी फिल्म
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'धोबी घाट' के बाद ये बतौर निर्देशक किरण राव की दूसरी फिल्म है. इस फिल्म में नए टैलेंट्स को मौका दिया गया है. फिल्म दो दुल्हनों की कहानी है जिनकी अदलाबदली हो जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं ये फिल्म समाज को एक सोशल मैसेज भी देती है. फिल्म अगले महीने यानि कि एक मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
ट्रेलर को मिला भरपूर प्यार
'लापता लेडीज' का ट्रेलर भी कुछ समय पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. फैंस ने इस ट्रेलर को भरपूर प्यार दिया. इतना ही नहीं बल्कि 'लापता लेडीज' फिल्म के गाने भी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. फिल्म के हर गाने को यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिले हैं. अब देखना ये है कि आमिर खान की ये फिल्म बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचा पाती है.