Aamir Khan On Javed Khan Death: 'आपके साफ दिल को हमेशा याद किया जाएगा', आमिर खान ने 'लगान' एक्टर जावेद के निधन पर बयां किया दुख
Aamir Khan On Javed Khan Amrohi Death: आमिर खान ने जावेद खान अमरोही के निधन पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि आपको हमेशा याद किया जाएगा.
![Aamir Khan On Javed Khan Death: 'आपके साफ दिल को हमेशा याद किया जाएगा', आमिर खान ने 'लगान' एक्टर जावेद के निधन पर बयां किया दुख Aamir Khan shared an emotional note for Lagaan actor Javed Khan Amrohi after his death Aamir Khan On Javed Khan Death: 'आपके साफ दिल को हमेशा याद किया जाएगा', आमिर खान ने 'लगान' एक्टर जावेद के निधन पर बयां किया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/efa0e91d0d05eece5186c19672b37d2c1676478395570612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan On Javed Khan Amrohi Death: 'लगान' और 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्मों में काम कर चुके जावेद खान अमरोही का मंगलवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे और काफी समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे. बताया जा रहा है कि लंग फेलियर की वजह से जावेद खान का निधन हुआ है. आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जावेद खान को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि आपकी बहुत याद आएगी.
आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने किया ये ट्वीट
आमिर खान प्रोडक्शन्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा है, 'जावेद जी आप लोगों को खुशी और गर्मजोशी से भरने में कभी असफल नहीं हुए. आपके साफ दिल और सकारात्मक ऊर्जा को हमेशा याद किया जाएगा'. मालूम हो कि जावेद खान अमरोही ने आमिर खान की फिल्म लगान में राम सिंह का रोल प्ले किया था.
Javed Ji,
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) February 15, 2023
You never failed to fill the room with joy and warmth. Your pure heart and positive energy will be dearly missed 🙏🏻 pic.twitter.com/oDcNCmlTwF
इन सितारों ने जावेद खान को दी श्रद्धांजलि
जावेद खान के निधन पर आमिर खान के अलावा शिल्पा शुक्ला, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी और अन्य सितारों ने शोक व्यक्त किया है. जावेद खान ने अपने पूरे करियर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया था. शाहरुख खान की पॉपुलर मूवी चक दे इंडिया में जावेद खान का सुखलाल वाला किरदार काफी चर्चा में रहा.
आमिर खान के साथ इन फिल्मों में किया काम
गौरतलब है कि जावेद खान अमरोही 'लगान' के अलावा आमिर खान के साथ 'हम हैं राही प्यार के', 'अंदाज अपना अपना' में भी काम कर चुके थे. जावेद एक मंझे हुए एक्टर थे, जो फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुके थे. वह आखिरी बार संजय दत्त, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 में नजर आए थे, जो साल 2020 में सिनेमाघरों रिलीज हुई थी. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साहित हुई थी.
यह भी पढ़ें-ये रहीं OTT पर आशुतोष गोवारिकर की बेस्ट मूवीज, नहीं देखी तो फौरन देख लीजिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)