आमिर खान ने पिता की पुण्यतिथि पर शेयर की दिल छूने वाली कुछ खास तस्वीरें
आमिर खान, ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैमिली की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने अपने पिता की 10वीं पुण्यतिथि पर अपने दिवंगत पिता ताहिर हुसैन को याद करते हुए यह तस्वीरें शेयर की.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने दिवंगत पिता ताहिर हुसैन को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए फैमिली एल्बम की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है. आमिर खान फोटो में पिता की गोद में नजर आ रहे हैं. फोटो में छोटे से आमिर बेहद क्यूट लग रहे हैं. बता दें कि ताहिर हुसैन बॉलीवुड जाने-माने फिल्म निर्माता थे. वहीं दूसरी तस्वीर में आमिर खान पूरे परिवार संग नजर आ रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में ताहिर हुसैन फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आमिर ने लिखा, 'अपने पिता को याद कर रहा हूं.' सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप बिल्कुल अपने पिता की तरह ही दिखते हैं. ताहिर हुसैन का निधन 2 फरवरी 2010 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था.
View this post on Instagram
बता दें कि आमिर खान फिलहाल करीना कपूर खान के साथ अपनी आगामी फिल्म 'लाला सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट से आमिर खान के लुक की झलक देखने को मिली थी, जिसमें वह लंबे बाल और दाढ़ी के साथ नजर आए थे. इसके बाद आमिर को क्लीन-शेव लुक में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता 'लाला सिंह चड्ढा' के अगले शेड्यूल के लिए गुड़गांव में शूटिंग करेंगे.
'लाला सिंह चड्ढा' अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है और तलाश के बाद करीना और आमिर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी. दोनों 3 इडियट्स में भी एक साथ काम कर चुके हैं. फिल्म को प्रोड्यूस आमिर खान और किरण राव ने किया है. फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें:
Hui Malang सॉन्ग कल होगा रिलीज, दिशा पाटनी का दिखेगा बेहद अलग अवतार
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड