बेटी की शादी में 'बाबुल की दुआएं...' गाते हुए आमिर खान हुए थे इमोशनल, आयरा खान ने शेयर किया वीडियो, आपने देखा क्या?
Aamir Khan on Ira Khan Wedding: आमिर खान ने अपनी बेटी आयरा खान की शादी धूमधाम से की. 'फादर्स डे' पर आयरा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें आमिर खान बेटी के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं.
![बेटी की शादी में 'बाबुल की दुआएं...' गाते हुए आमिर खान हुए थे इमोशनल, आयरा खान ने शेयर किया वीडियो, आपने देखा क्या? aamir khan sings babul ki duaayein leti ja on daughter wedding ira khan shared special video on fathers day watch it बेटी की शादी में 'बाबुल की दुआएं...' गाते हुए आमिर खान हुए थे इमोशनल, आयरा खान ने शेयर किया वीडियो, आपने देखा क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/9f6eb41ea68fe5f1495ca333515d4e151718607950057950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan on Ira Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने कुछ महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड से शादी की. आयरा और नुपुर की शादी काफी यूनिक रही है. आयरा खान ने 'फादर्स डे' पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आमिर खान बेटी के लिए एक इमोशनल गाना गाते नजर आ रहे हैं. इसमें आमिर के साथ उनका पूरा परिवार भी दिख रहा है.
आमिर खान ने अपनी बेटी के संगीत में 'बाबुल की दुआएं' गाना गाया. साथ में आयरा कैसी बच्ची रही हैं और कैसे इतनी जल्दी बड़ी हुईं आमिर ने इसके बारे में भी कुछ बातें कही हैं.
आमिर खान ने बेटी आयरा खान के लिए गाया गाना
आयरा खान ने 'फादर्स डे' पर एक वीडियो शेयर किया है जो आपके दिल को छू जाएगा. खासकर अगर आप एक बेटी के पिता हैं तो ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'हैप्पी फादर्स डे.'
View this post on Instagram
इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि आमिर खान बेटी आयरा खान के बारे में कुछ बातें कर रहे हैं. वहीं बेटी के संगीत में उन्होंने एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद खान के साथ 'फूलों का तारों का सबका कहना है' गाया...आजाद खान ने जैसे गाना गाया आयरा इमोशनल हो गईं. तभी आमिर खान ने गाया 'बाबुल की दुआएं लेती जा...' ये गाना गाते हुए आमिर खान भी इमोशनल हो गए.
बता दें, आमिर खान की पहली वाइफ रीना दत्ता से आयरा खान और जुनैद खान हुए. वहीं किरण राव से भी उन्हें आजाद खान एक बेटा हुए. आयरा खान ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंस नुपुर शिखरे के साथ इसी साल जनवरी में शादी की. आयरा खान अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं और अपनी शादी के बेहद खुश हैं.
आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी अलग अंदाज में हुई. नुपुर लगभग 8 किलोमीटर दौड़ते हुए जॉगिंग ड्रेस में बारात लेकर पहुंचे थे. वहीं शादी भी उसी ड्रेस में की. इसके बाद फंक्शन में उन्होंने ड्रेस बदली लेकिन उनका ये अंदाज काफी यूनिक रहा. आमिर खान भी इस बात से बेहद खुश नजर आए और उन्हें शादी में खूब झूमते-नाचते देखा गया.
यह भी पढ़ें: Kartik Aryan की फिल्म Chandu Champion ने किया कमाल, संडे को 100% ग्रोथ के साथ हुई बंपर कमाई, जानें वीकेंड कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)