क्या आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से खुश हैं एक्टर के घरवाले? बहन निखत बोलीं- 'वो बहुत....'
Aamir Khan-Gauri Spratt: आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में दुनिया को बताया था. वहीं अब इस जोड़ी के रिश्ते को एक्टर के परिवार से भी मंजूरी मिल गई है.

Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt: 13 मार्च, 2025 को ताज लैंड्स बांद्रा में आमिर खान के प्री-बर्थडे इवेंट के मौके पर , अभिनेता ने दुनिया को बताया कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. 18 मार्च, 2025 को दोनों पहली बार पब्लिकली एक साथ दिखाई दिए थे. उन्हें मुंबई में एक्सेल ऑफिस से बाहर निकलते देखा गया था. वहीं अब, आमिर की बहन, अभिनेत्री और निर्माता, निखत खान हेगड़े ने अपने भाई के नए प्यार के बारे में अपनी खुशी जाहिर की और स्प्रैट की तारीफ भी की.
निखत ने भाई आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में क्या कहा?
आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी ने उनके जन्मदिन से पहले आयोजित प्रेस इवेंट में पहले ही बता दिया था कि उन्हें कोई ऐसा चाहिए जो काइंड, जेंटलमेन और केयरिंग हो. उन्हें आमिर एक कंप्लीट पैकेज लगे. वहीं आमिर खान की बहन निखत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भाई की गर्लफ्रेंड गौरी की जमकर तारीफ की. टाइम्स अप्लॉड ट्रेंड्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान निखत ने आमिर के साथ गौरी के रिश्ते के बारे में बात की और कहा, "हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वो बहुत ही अच्छी इंसान हैं और हम बहुत चाहते हैं के ये लोग दोनों खुश रहें हमेशा हमेशा."
आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े कौन हैं?
निखत का जन्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर हुआ था. निखत अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनकी एक बहन है जिसका नाम फरहत खान दत्ता है और दो भाई हैं- आमिर और फैसल खान, आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. वहीं फैसल ने भी फिल्मों में काम किया लेकिन वे आमिर खान जितना स्टारडम हासिल नहीं कर पाए. निखत की शादी आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता के भाई राजीव दत्ता से हुई है. उन्होंने एक निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया और दूल्हा बिकता है, तुम मेरे हो, हम हैं राही प्यार के, मदहोश और लगान जैसी फिल्मों का निर्माण किया. निखत ने अमेज़न, हल्दीराम, पेटीएम और इंडियाबुल्स जैसे ब्रांडों के लिए मॉडलिंग भी की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
