बेटे आजाद और पत्नी किरण के साथ फ्रेंच कॉमिक किरदारों के गेटअप में नज़र आए आमिर खान
तस्वीरों से साफ है कि आमिर खान ने बेटे आज़ाद और उनके दोस्तों के लिए खास तरह की पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें वो खुद भी किरण के साथ शामिल हुए हैं.
मुंबई: अभिनेता आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव और बेटे आज़ाद के साथ छुट्टियों का मज़ा ले रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपने बेटे आज़ाद और पत्नी किरण के साथ फ्रेंच कॉमिक बुक सीरीज़ ‘एस्टेरिक्स’ (Asterix) के किरदारों में ढले हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों से साफ है कि आमिर खान ने बेटे आज़ाद और उनके दोस्तों के लिए खास तरह की पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें वो खुद भी किरण के साथ शामिल हुए हैं. इस स्पेशल पार्टी में आमिर खान ओबेलिक्स (Obelix) के गेटअप में नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
उनके हाथ में जो एक छोटा सा कुत्ता नज़र आ रहा है, उसे आमिर ने डॉगमैटिक्स (Dogmatix) का किरदार दिया है. बेटे आज़ाद को मुख्य किरदार एस्टेरिक्स (Asterix) दिया गया, जबकि किरण राव गेटाफिक्स द ड्रूअड (Getafix the druid) की वेशभूषा में नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
आमिर खान जब भी कुछ करते हैं तो सबसे अलग और सबसे जुदा ही करते हैं. इस बार बेटे के लिए उन्होंने खास तरीके की पार्टी आयोजित की. बता दें कि 1 दिसंबर को आज़ाद 6 साल के हो जाएंगे, ऐसे में इसे प्री बर्थडे पार्टी भी कहा जा सकता है.
View this post on InstagramObelix waits in line for the magic potion, while Asterix is drinking his dose.
गौरतलब है कि आमिर खान की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ समीक्षों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया बावजूद इसके फिल्म दूसरे दिन से लगातार पिछड़ती चली गई. अब तक फिल्म डेढ़ सौ करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है.