Loveyapa Title Track Released: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाते नजर आने वाले हैं. दरअसल ये जोड़ी फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'लवयापा' में नजर आएगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट है.
यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज है. यह पहली बार है जब जुनैद रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे. फैंस इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 'लवयापा' एक हल्की-फुल्की और मजेदार कहानी के साथ दर्शकों को कुछ नया दिखाने का वादा करती है. ऐसे में, अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया है, जो इस साल का लव एंथम बनने के लिए तैयार है.
'लवयापा' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
'लवयापा' का टाइटल ट्रैक काफी एनर्जेटिक है, जिसमें जोश भरे बीट्स और ऐसे लिरिक्स हैं जो युवाओं और Gen-Z को खूब पसंद आएंगे, गाने का कनेक्ट करने वाला अंदाज फिल्म की बड़ी अपील की ओर इशारा करता है. इससे साफ है कि 'लवयापा' युवा दर्शकों के बीच हिट साबित होगी. इस ट्रैक के रिलीज होने के बाद 'लवयापा' को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट अब और ज्यादा पीक पर पहुंच गई है.
'लवयापा' कब होगी रिलीज?
'लवयापा' मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है. प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती 'लवयापा' हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है. यह फिल्म 2025 की सबसे रोमांचक सिनेमाई पेशकशों में से एक बनने के लिए तैयार है. अपने कैलेंडर में 7 फरवरी 2025 की तारीख मार्क कर लें, क्योंकि यह मैजिकल लव स्टोरी आपको एक खूबसूरत सफर पर ले जाने वाली है!
ये भी पढ़ें:-राम चरण की 'गेम चेंजर' से कंगना की 'इमरजेंसी' तक, जनवरी 2025 में बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही हैं ये 7 फिल्में