बॉलीवुड में स्टारकिड्स के लिए ड्रीम लॉन्च पाना कोई मुश्किल बात नहीं होती. इतिहास गवाह है कि कई सेलेब्स ने अपने बेटे-बेटियों को बॉलीवुड में लॉन्च करने और उन्हें स्थापित करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि, सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद के लिए यह सब इतना आसान नहीं है.
23 साल के जुनैद पिछले काफी समय से बॉलीवुड में लॉन्च होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. पिछले दिनों ऐसी चर्चाएं थीं कि जुनैद मलयालम की हिट फिल्म 'इश्क' के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं लेकिन यह बात सच साबित नहीं हो पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद ने प्रोड्यूसर नीरज पांडे की इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. कास्टिंग डायरेक्टर को जुनैद नहीं भाए और उन्होंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
इसके अलावा भी जुनैद कई कास्टिंग डायरेक्टर से मिल चुके हैं और कई सारी फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए लेकिन अब तक कहीं बात नहीं बन सकी है. जुनैद पिछले तीन साल से थिएटर में सक्रिय हैं और उन्होंने कई प्ले में काम किया है.
जुनैद ने लॉस एंजिलिस की अमेरिकन अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स से पढ़ाई की है. वह आमिर खान की पीके के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को इसी फिल्म के दौरान बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ऐसिस्ट भी कर चुके हैं. जुनैद ने एक टीवी शो में भी काम किया जिसका नाम मास्टरमाइंड्स था.
अपने बच्चों जुनैद और इरा के फ़िल्मी करियर को लेकर आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके दोनों बच्चे फिल्मों में आने के इच्छुक हैं लेकिन इसके लिए उन्हें खुद ही अपनी राहें बनानी होंगी. उन्हें वो सारे स्ट्रगल खुद ही करने होंगे जो एक स्ट्रगलर को करने पड़ते हैं. ऑडिशन देने होंगे और स्क्रीन टेस्ट पास करना होगा वरना वो उन्हें अपनी सिफारिश पर कभी काम नहीं दिलाएंगे. जुनैद-इरा आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं. रीना से तलाक लेकर आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की थी.