आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म 'महाराज' फंसीं विवादों में, बिना प्रमोशन के OTT पर होगी रिलीज, इस वजह से उठ रही बैन की मांग
Maharaj Release: जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली है. मेकर्स ने बिना किसी प्रमोशन और ट्रेलर के डायरेक्ट फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है.
![आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म 'महाराज' फंसीं विवादों में, बिना प्रमोशन के OTT पर होगी रिलीज, इस वजह से उठ रही बैन की मांग aamir khan son junaid khan debut film maharaj to release on netflix without any promotion trailer vhp आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म 'महाराज' फंसीं विवादों में, बिना प्रमोशन के OTT पर होगी रिलीज, इस वजह से उठ रही बैन की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/0f9452cfdee2fee6ca8eef7f47039c1d1718205146394646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharaj Release: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'महाराज' ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. लेकिन इससे पहले ही फिल्म विवादों में फंस गई है जिसके बाद मेकर्स ने बिना किसी प्रमोशन और ट्रेलर के डायरेक्ट फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है.
जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली है. लेकिन मेकर्स या स्टार्स की तरफ से अब तक ना तो फिल्म का कोई टीजर जारी किया गया है और ना ही कोई ट्रेलर सामने आया है. इसकी वजह ये है कि 'महाराज' को बैन किए जाने की मांग उठ रही है और मेकर्स कंट्रोवर्सी से बचने के लिए फिल्म को बिना किसी प्रमोशन के फिल्म रिलीज कर रहे हैं.
'महाराज' पर बैन लगाने की मांग
दरअसल हिंदू जनजागृति समिति ने केंद्र सरकार से आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' पर बैन लगाने की मांग की है. समिति का कहना है कि फिल्म में साधु संत और वल्लभ संप्रदाय की बदनामी की गई है. इसके अलावा समिति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फिल्म की वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ी तो इसके लिए यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स जिम्मेदार होंगे.
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि 'महाराज' एक पीरियड ड्रामा है और कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में एक हिंदू धार्मिक नेता के कैरेक्टर को गलत तरीके से दिखाया गया है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा का कहना है कि इसका वजह से लोगों की भावनाएं आहत होंगी.
मेकर्स ने किया ये फैसला
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक वाईआरएफ और नेटफ्लिक्स इंडिया इस मामले को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं. नेगेटिव प्रमोशन से बचने के लिए स्टूडियो उसी रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है जो उसने 'पठान' के दौरान लागू किया था. फिलहाल फिल्म को रिलीज करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के जेठ को हुआ स्किन कैंसर, हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर बताया हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)