Aamir Khan Son Junaid Khan Film Announced: आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं. उन्होंने कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं.  एक्टर 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद से ब्रेक पर हैं. वे अक्सर कुछ इवेंट्स में नजर आते हैं. हालांकि आमिर के जल्द ही कमबैक करने की उम्मीदे हैं. इस बीच उनका बेटा जुनैद खान भी अब उन्हें बड़े पर्दे पर टक्कर देने आ रहा है. दरअसल आमिर के बेटे जुनैद भी फिल्म में हीरो बनने की पूरी तैयारी में है. जुनैद खान वाईआरएफ की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. लेकिन उनकी पहली फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है और उन्होंने अपना दूसरा प्रोजेक्ट भी साइन कर लिया है. इसमें वे साउथ की बड़ी एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आएंगे.[insta]






जुनैद ने इस साउथ हसीना संग साइन की है दूसरी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जुनैद की अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद साउथ की बड़ी स्टार साईं पल्लवी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जुनैद की YRF की पहली फिल्म के बाद यह उनका अगला प्रोजेक्ट होगा. सुनील पांडे निर्देशित यह फिल्म एक लव स्टोरी बताई जा रही है.


 जुनैद के खुशी कपूर संग इस फिल्म में नजर आने की हैं खबरें
कुछ समय पहले खबर आई थी कि जुनैद तमिल हिट 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि ख़ुशी कपूर ओटीटी पर द आर्चीज़ से डेब्यू कर रही हैं. 'लव टुडे' का रीमेक एक बड़ा ऑफर है और जुनैद और ख़ुशी के शामिल होने से यह और भी बड़ा हो गया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म इस साल के एंड तक शुरू हो सकती है.


लव टुडे' 2022 की तमिल रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जो प्रदीप रंगनाथन द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें प्रदीप रंगनाथन के साथ इवाना, रवीना रवि, योगी बाबू, सत्यराज और राधिका सरथकुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं.


ये भी पढ़ें: Asin Love Story: अक्षय कुमार ने बनाई थी असिन और राहुल शर्मा की जोड़ी, ऐसे परवान चढ़ी थी इश्क की डोर