सलमान खान की 'रेस 3' देखने से पहले ही फिल्म को लेकर आमिर खान ने कही बड़ी बात
सलमान खान की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म को जहां क्रिटिक्स की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है वहीं फिल्म देखने से पहले ही आमिर खान ने 'रेस 3' और सलमान खान को लेकर एक ट्वीट किया है.
मुंबई: सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का फैंस को काफी समय से बेसब्री से इंतजार था ऐसे में कल ये फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज पर सुपरस्टार आमिर खान ने सलमान खान और उनकी फिल्म के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि वह सलमान से निजी और पेशेवर दोनों तरह से बहुत प्यार करते हैं. आमिर ने शुक्रवार को 'रेस 3' के समर्थन में ट्वीट किया. फिल्म में अनिल कपूर, साकिब सलीम, बॉबी देओल, डेजी शाह, जैकलिन फर्नाडीस भी हैं. यह सलमान की तरफ से उनके प्रशंसकों के लिए ईद का तोहफा है.
Race 3: सलमान की फिल्म देख दर्शक हुए निराश, कहा, 'रेस हमेशा सैफ अली खान की ही थी'
आमिर ने ट्वीट किया, "सलमान, मैंने अभी इसे नहीं देखा है, लेकिन मुझे और मेरे परिवार को यह पसंद आएगी. आपको निजी और पेशेवर दोनों तरह से बहुत प्यार करता हूं. मुझे ट्रेलर बहुत पसंद आया है. यह एक ब्लॉकबस्टर होगी और सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी." फिल्म देखने से पहले ही आमिर खान ने सलमान खान के प्रति जो प्यार दिखाया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.
'Race 3' Movie Review: बिना स्पीड ही 'रेस' लगाने उतरे सलमान खान, ना सस्पेंस है, ना ट्विस्ट और टर्नHi Salman, I haven’t seen it yet, but I am sure that me and my family are going to love Race 3 ! Love you personally and professionally :-) . I loved the trailer! It’s going to be a blockbuster and break all records! Love. a.@BeingSalmanKhan
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 15, 2018
फिल्म की बात करें तो इस एक्शन फिल्म का सभी को काफी इंतजार था. वहीं शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट आने वाली वीडियो और तस्वीरों को देखने ते बाद फैंस कहीं ज्यादा एक्साइटेड थे. वहीं फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म क्रिटिक्स, ट्रेड एनालिस्ट ने इसे ज्यादा अच्छे रिव्यूज नहीं दिए है. साथ ही फिल्म को रेटिंग भी कुछ खास नहीं दी गई है.
'एक्शन कॉमेडी फिल्म है 'रेस 3' जिसने गुस्सा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी'