बेटी आयरा खान की शादी की तैयारियों के बीच एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर नजर आए आमिर खान, धारीदार कुर्ते में स्मार्ट लगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट
Aamir Khan Spotted At Reena Dutta House: आमिर खान बेटी आयरा खान की शादी से पहले संडे को एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें ब्लू एंड व्हाइट कलर के धारीदार कुर्ते में देखा गया.

Aamir Khan Spotted At Reena Dutta House: आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी आयरा खान की शादी की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं. उनकी बेटी आयरा इसी 3 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की तैयारियों के बीच आमिर खान अपनी एक्स वाइफ और आयरा की मां रीना दत्ता के घर पर स्पॉट हुए. 31 दिसंबर, 2023 को उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे रीना दत्ता के घर के बाहर दिखाई दिए हैं.
आयरा खान की शादी से पहले आमिर खान संडे को रीना दत्ता के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें ब्लू एंड व्हाइट कलर के धारीदार कुर्ते में देखा गया. इसके साथ ने लूज जीन्स और सैंडल पहने दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान पैपराजी को देखकर उन्हें हाथ हिलाकर हैलो भी बोलते हैं.
Aamir Khan ! The man of blockbusters 🔥
— bollywood Apna (@Bollywood_Apna) December 31, 2023
.
.
.#aamirkhan #aamir #aamirkhanfans #blockbusters #Bollywood pic.twitter.com/HQ164SHJbv
मुंबई में होगी ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी
आयरा खान की शादी को लेकर बात करें तो ईटाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वे उदयपुर में एक आउटडोर वेन्यू पर नुपुर शिखरे संग शादी करेंगीं. फिलहाल दिल्ली में किसी वेडिंग रिसेप्शन की खबर नहीं है, लेकिन कपल मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी देगा जिसमें फिल्मी जगत की बड़ी हस्तियां शिरकत कर सकती हैं.
सितंबर 2023 में आयरा ने की थी सगाई
बता दें आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल सितंबर में ही आयरा खान और नुपुर शिखारे ने इटली में सगाई की थी जिसकी झलक आयरा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी. इसके दो महीने बाद कपल ने इंडिया में भी सगाई की जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्तों ने शिरकत की थी.
ये भी पढ़ें: Happy New Year 2024: नए साल पर महेश बाबू ने किया पत्नी नम्रता को किस, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी न्यू ईयर'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

