नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘दंगल’ को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. हाल ही में फिल्म को यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री किया गया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'दंगल को दिल्ली में टैक्स फ्री किया जाएगा. ऑर्डर जारी कर दिया गया है. यह आमिर खान की खेल के जज्बे को प्रमोट करने वाली इंस्पायरिंग फिल्म है.'
‘दंगल’ को टैक्स फ्री किए जाने का मतलब है कि राज्य भर में अब टिकट सस्ते मिलेंगे जिस वजह से अब ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म को देखने पहुंचेंगे. आपको बता दें कि रिलीज के बाद से अबतक यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 284.69 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
फिल्म की कहानी हलवान महावीर सिंह फोगट और उनके बेटियों की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाते हैं.
फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म पिछले साल 23 दिसंबर को हुई.