Laal Singh Chaddha Trailer: फैंस का इंतजार खत्म, आमिर खान ने बताया कब रिलीज होगा 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर
Laal Singh Chaddha Trailer: आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' साल की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों में से एक है, और दर्शकों को जल्द ही फिल्म का पहला ट्रेलर देखने को मिलेगा.
![Laal Singh Chaddha Trailer: फैंस का इंतजार खत्म, आमिर खान ने बताया कब रिलीज होगा 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर Aamir Khan starrer Laal Singh Chaddha’s trailer release date revealed Laal Singh Chaddha Trailer: फैंस का इंतजार खत्म, आमिर खान ने बताया कब रिलीज होगा 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/a68983283a07175419610bb1a7bf1e8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laal Singh Chaddha Trailer: आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' साल की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों में से एक है, और दर्शकों को जल्द ही फिल्म का पहला ट्रेलर देखने को मिलेगा. आमिर खान (Aamir Khan) प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर साझा किए गए एक नए वीडियो में, आमिर ने घोषणा की है कि उनकी आगामी फिल्म का ट्रेलर 29 मई को आईपीएल फाइनल (IPL Final) के दौरान जारी किया जाएगा.
वीडियो में, आमिर ने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स इंडिया और डिज्नी+ हॉटस्टार पर शाम 6 बजे से क्रिकेट लाइव व बायजू इसका हिस्सा होंगे. वीडियो में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर फर्स्ट इन्निंग्स के सेकंड टाइमआउट के दौरान रिलीज किया जाएगा. आमिर खान प्रोडक्शंस ने वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, “#LaalSinghChaddha ट्रेलर 29 मई को सबसे बहुप्रतीक्षित टी 20 क्रिकेट फाइनल में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी मेजबानी #AamirKhan के अलावा और कोई नहीं करेगा. ट्रेलर दूसरी बार आउट होने के दौरान पहली पारी में @starsportsindia और @disneyplushotstar पर चलेगा.”
View this post on Instagram
इससे पहले, आमिर खान ने एक पॉडकास्ट साझा किया था जहां उन्होंने फिल्म के संगीत के निर्माण पर चर्चा की थी. प्रीतम द्वारा रचित, फिल्म के कुछ ट्रैक पहले ही जारी किए जा चुके हैं, लेकिन दर्शकों को फिल्म का कोई दृश्य देखना बाकी है. करीना कपूर खान अभिनीत, लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की ऑस्कर विजेता फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रूपांतरण है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
Zeenat Aman: पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने किया था बेहद परेशान, कुछ ऐसी थी जीनत अमान की लाइफ!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)