जब Karan Johar के शो में जाकर ही Aamir Khan ने लगा दी उनकी क्लास, कहा- 'मुझे ये शो पसंद नहीं लेकिन फिर भी...'
Aamir Khan Trolls Karan Johar On KWK: मशहूर हस्तियों ने कभी भी करण जौहर को उनके चैट शो 'कॉफी विद करण' में रोस्ट करने का मौका नहीं छोड़ा, उनमें से एक आमिर खान भी हैं.
![जब Karan Johar के शो में जाकर ही Aamir Khan ने लगा दी उनकी क्लास, कहा- 'मुझे ये शो पसंद नहीं लेकिन फिर भी...' aamir khan takes a dig at karan johar on his show koffee with Karan जब Karan Johar के शो में जाकर ही Aamir Khan ने लगा दी उनकी क्लास, कहा- 'मुझे ये शो पसंद नहीं लेकिन फिर भी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/e6f8b12ebec1eee44b4ea90053cdac0b1678776655864368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan Trolls Karan Johar On KWK: मशहूर हस्तियों ने कभी भी करण जौहर को उनके चैट शो 'कॉफी विद करण' में रोस्ट करने का मौका नहीं छोड़ा, उनमें से एक आमिर खान भी हैं. आमिर खान ने कॉफी विद करण में ही कहा था कि उन्हें उनका शो बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन उनको ऐसा करने का नाटक करना पड़ता है.
अपने चैट शो में करण जौहर ने आमिर से पूछा, "एक चीज जो आपको इंडस्ट्री के बारे में नापसंद है लेकिन आपको पसंद करने का नाटक करना पड़ता है?" आमिर ने जवाब दिया, "आपका शो?" आमिर ने अपना रुख बदला और फिर कहा, "फिल्मी पार्टियां ..." केजेओ इतनी आसानी से जाने नहीं दे रहे थे और कहा कि वह हमेशा इस बयान को याद रखेंगे, और अभिनेता ने जवाब दिया, "इतना परेशान कर रहे हो, कुछ तो करने दो.''
इसके बाद करण जौहर ने अगला प्रश्न पूछा, "यदि एक्टर्स की सीक्रेट लाइफ होती तो इनमें से आप कौन क्या होता, उन्होंने ऑप्शन दिए: एक स्ट्रिपर," और आमिर ने उत्तर दिया, "रणवीर सिंह. काफी वो कपड़े उतारता है.” केजेओ ने आगे कहा, "एक सेक्स थेरेपिस्ट?" आमिर ने कहा, "मैं. मेरे पास एक छिपी हुई प्रतिभा है, आप में से कोई भी इसके बारे में नहीं जानता है… ”हालांकि, फातिमा और सान्या इसके बारे में जानना नहीं चाहती थीं और उन्हें रुकने के लिए कहा. जब केजेओ ने पूछा कि अगर वह रणवीर सिंह के रूप में जागेंगे तो वह क्या करेंगे, आमिर ने जवाब दिया, "मैं एक शांत करने वाली गोली लूंगा और सो जाऊंगा."बता दें कि आमिर खान ने शो के पांचवें सीज़न के दौरान, आमिर खान ने अपने दंगल के सह-कलाकारों सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ पहुंचे थे.
बता दें कि आमिर खान ने शो के पांचवें सीज़न के दौरान, आमिर खान ने अपने दंगल के सह-कलाकारों सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ पहुंचे थे. आमिर ने करण जौहर के कॉफ़ी विद करण के हालिया सीज़न में अपनी 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन के लिए करीना कपूर के साथ पहुंचे थे. इस बार भी आमिर खान जमकर मस्ती करते नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik मौत मामले में दिल्ली पुलिस आज विकास मालू की पत्नी का बयान करेगी दर्ज! एक्टर की हत्या का किया था दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)