Aamir Khan Sleeping Pic Going Viral: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के पोस्ट-प्रोडक्शन शेड्यूल के बीच स्नूज बटन दबाते नजर आए. अपने सोशल मीडिया पर, "लाल सिंह चड्ढा" के निर्देशक, अद्वैत चंदन ने मुख्य अभिनेता आमिर की एक तस्वीर साझा की. तारे को सोते हुए देखा जा सकता है, सभी एक तकिए के चारों ओर लिपटे हुए हैं.
कैप्शन के लिए, चंदन ने लिखा, "स्लीपिंग में भी परफेक्शनिस्ट. उठ ते ही नहीं हैं. हैशटैग कुंभकरण." आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित "लाल सिंह चड्ढा" में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं.
यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के राइट्स साल 2018 में आमिर खान को मिले थे. फिल्म के राइट्स लेने में उनकी मदद लॉस एंजिल्स बेस्ड एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राधिका चौधरी ने की थी. जिसके बाद साल 2019 में इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी. इस फिल्म को लेकर अफवाह थी कि इसमें पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल भी नजर आ सकते हैं. लेकिन, उन्होंने इस खबर को साफ करते हुए इसे महज एक अफवाह करार दिया था. आमिर खान और करीना कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें साउथ एक्टर नागा चैतन्य समेत कई दिग्गज सितारे देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें