फिल्मों से दूर Aamir Khan अब एक्टिंग से लेंगे रिटायरमेंट? बेटे जुनैद ने किया खुलासा, बोले- 'उन्होंने मुझसे इस बारे में...'
Aamir Khan Retirement: जुनैद खान ने कहा कि 'जब उनके पिता आमिर खान 'रिटायरिंग' फेज से गुजर रहे थे, तब यही फेज था जब मैंने इसमें कदम रखा क्योंकि मुझे प्रोडक्शन की अच्छी समझ थी.
![फिल्मों से दूर Aamir Khan अब एक्टिंग से लेंगे रिटायरमेंट? बेटे जुनैद ने किया खुलासा, बोले- 'उन्होंने मुझसे इस बारे में...' aamir khan taking retirement from the movies junaid khan reveals he is retiring asked son to take over फिल्मों से दूर Aamir Khan अब एक्टिंग से लेंगे रिटायरमेंट? बेटे जुनैद ने किया खुलासा, बोले- 'उन्होंने मुझसे इस बारे में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/de19eb526e92cb3f9f4afc0a6818adb91722741932282618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan Movies: आमिर खान की आखिरी थिएटर रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थी. फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आए थे. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. वहीं हाल ही में आमिर के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स फिल्म 'महाराज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत है. जुनैद की फिल्म को फैंस ने पसंद किया था. जहां आमिर और उनके परिवार के लिए ये साल अच्छा गुजर रहा है, वहीं जुनैद ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
आमिर खान अब फिल्मों से लेंगे रिटायरमेंट?
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में जुनैद खान ने बताया कि उनके पिता और सुपरस्टार आमिर खान ने रिटायरमेंट लेने के बारे में सोचा था. जुनैद ने खुलासा किया कि जब वह एक फिल्म के सेट पर थे, तो 'महाराज' की शूटिंग पूरी होने के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस की एक और फिल्म पर काम कर रहे थे. इसी दौरान किरण 'लापता लेडीज' बना रही थीं. तो उस समय पिता अपने रिटायरमेंट फेज में थे. यहां तक कि उन्होंने मुझसे कहा था कि, 'मैं रिटायर हो रहा हूं, तुम क्यों नहीं इसे संभाल लेते.'
View this post on Instagram
'फिल्म मेकिंग सबसे मुश्किल कामों में से एक'
जुनैद खान ने खुलासा किया कि 'जब उनके पिता 'रिटायरिंग' फेज से गुजर रहे थे, तब उन्होंने कदम रखा क्योंकि उन्हें प्रोडक्शन की अच्छी समझ थी. जुनैद का मानना है कि फिल्म मेकिंग सबसे मुश्किल कामों में से एक है. एक्टर ने आगे कहा कि न तो आमिर और न ही रीना दत्ता उनकी पहली फिल्म को लेकर परेशान थे. वे खुश थे और आमिर को फिल्म काफी पसंद आई.'
जुनैद ने ये भी बताया कि, 'आमिर खान कभी भी उनके सेट पर नहीं आए और ना ही उनकी डेब्यू फिल्म में को लेकर कुछ कहा. वे सिर्फ शूटिंग के पहले दिन आए और फिर उन्होंने सीधा फिल्म ही देखी.' बता दें कि सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्देशित, महाराज में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी हैं.
'सितारे जमीन पर' से दमदार वापसी करेंगे एक्टर
इस बीच आमिर खान इस साल फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म उनकी साल 2007 में निर्देशित पहली फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)