जब पूरी रात शराब पीते रहते थे आमिर खान, बुरी आदतों पर तोड़ी चुप्पी
Aamir Khan On Bad Habits: आमिर खान ने हाल ही में अपनी बुरी आदत के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब वो रातभर पीते रहते थे.
Aamir Khan On Bad Habits: आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से कभी झिझकते नहीं हैं. उन्होंनें हमेशा अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है. इसी वजह से फैंस उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की और बुरी आदतों के बारे में बताया. आमिर खान ने बताया कि उनमें अत्यधिक शराब पीने की आदत थी. उन्होंने माना कि उनके जीवन में एक ऐसा दौर था जब वे अक्सर रात भर शराब पीते थे.
आमिर खान ने हाल ही में नाना पाटेकर के साथ जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि उन्होंने शराब छोड़ दी है हालांकि वो अभी भी स्मोक करते हैं जो कि एक बुरी आदत है.
बुरी आदतों के बारे में की बात
आमिर ने कहा- 'वह अनुशासनहीन हैं, जिसके बाद नाना ने पूछा कि क्या वह शूटिंग के लिए समय पर आते हैं. इस पर आमिर ने कहा, "हां. इसके लिए, मैं हमेशा समय पर आता हूं. इसलिए जब बात मेरी फिल्मों की आती है तो मैं अनुशासनहीन नहीं हूं, लेकिन अपनी जिंदगी में मैं अनुशासनहीन हूं.'
जब नाना ने आमिर से उनकी बुरी आदतों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- मैं स्मोक करता हूं अब मैंने शराब पीना छोड़ दिया है, लेकिन एक समय था जब मैं शराब पीता था और जब मैं शराब पीता था, तो मैं पूरी रात पीता था. समस्या यह है कि मैं एक एक्सट्रिमिस्ट इंसान हूं, इसलिए मैं वही करता रहता हूं जो मैं पहले से कर रहा हूं. यह अच्छी बात नहीं है और मुझे इसका एहसास है. मुझे यह भी पता है कि मैं गलत काम कर रहा हूं, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाता.
आमिर ने बताया कि जब वो फिल्म पर काम करते हैं तो अनुशासित रहते हैं. उस समय उन्हें इस तरह की परेशानियां नहीं होती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2023 में हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. ये साल 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है.
ये भी पढ़ें: ‘ये बहुत अपमानजनक था’, किस हसीना संग नाम जुड़ने पर बुरी तरह भड़के थे शाहरुख खान ?