किशोर कुमार की बायोपिक में नजर आएंगे आमिर खान! जानें कब शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
Aamir Khan In Kishore Kumar Biopic: आमिर खान को सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक ऑफर हुई है. इस फिल्म को डायरेक्टर अनुराग बसु बना रहे हैं. पहले इस फिल्म के लिए एक्टर रणबीर कपूर को ऑफर दिया गया था.
Aamir Khan In Kishore Kumar Biopic: रणबीर कपूर के बाद अब आमिर खान को सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक ऑफर हुई है. डायरेक्टर अनुराग बसु लम्बे समय से किशोर कुमार की जिंदगी पर फिल्म बनाने की कोशिशों में जुटे हुए है. कहा जा रहा है कि बायोपिक में आमिर खान किशोर कुमार की जिंदगी के एक अनदेखे अंदाज में दिखाने वाले हैं. अब तक आमिर खान और अनुराग बसु ने इस फिल्म को लेकर 5 मीटिंग्स तक कर ली हैं.
पिंकविला की मानें तो आमिर खान और अनुराग बसु फिल्म मेकर भूषण कुमार के लिए किशोर कुमार की बायोपिक के बारे में सोच रहे हैं. किशोर कुमार की बायोपिक अनुराग बसु और भूषण कुमार के दिल के करीब का विषय है और वे इसे बेस्ट पॉसिबल तरीके से दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं.
आमिर खान को पसंद आया फिल्म मेकर का आइडिया
रिपोर्ट में कहा गया है कि आमिर खान भी किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें लीजेंड एक्टर को पर्दे पर दिखाने का बसु का नजरिया बहुत पसंद आया है. फिल्म मेकर ने इसे बहुत अलग तरीके से पेश किया है और आमिर इससे काफी इंप्रेस हुए है. माना जा रहा है कि आमिर खान इस साल के आखिर तक किशोर कुमार की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे.
आमिर खान के पास हैं ये प्रोजेक्ट्स
आमिर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं. पिंकविला के मुताबि आमिर खान इस समय 5 फिल्मों के बारे में सोच रहे हैं. इस लिस्ट में उज्ज्वल निकम की बायोपिक, राजकुमार संतोषी की कॉमेडी 'चार दिन की जिंदगी', लोकेश कनगराज की एक सुपरहीरो फिल्म, जोया अख्तर की एक फिल्म और उनकी 'गजनी 2' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने निम्रत कौर के सामने की थी ऐश्वर्या राय की खूब तारीफ, कहा- 'ऐसी लाइफ पार्टनर मिलना किस्मत की बात है'