नई दिल्ली: बॉलीवुड में 'नेपोटिज्म' को लेकर पहले से काफी बहस छिड़ी हुई हैं. वहीं इस साल काफी सारे स्टार किड्स फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. ऐसे में आमिर खान ने कहा है कि वो अपने बेटे जुनैद को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए कोई अच्छी स्टोरी देख रहे हैं. लेकिन इसके लिए आमिर ने जुनैद के सामने एक वाजिब शर्त रख दी है. आमिर चाहते हैं कि जुनैद अपनी काबीलियत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करें ना कि अपने पिता के नाम के कारण. ऐसे में उन्होंने बेटे के आगे शर्त रखी है कि अगर वो फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं तो इससे पहले उन्हें एक स्क्रीन टेस्ट से गुजरना होगा.


आमिर खान ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका बेटा 26 साल का है और फिल्मों को लेकर जुनैद का टेस्ट काफी हद तक आमिर खान के जैसा ही है. लेकिन इसके बावजूद किसी भी प्रोजेक्ट के लिए साइन होने से पहले उसे खुद को साबित करना होगा कि वो उसके लायक है भी या नहीं.


आमिर ने ने एक ग्रुप इंटरव्यू में कहा, "हम जुनैद के लिए फिल्म देख रहे हैं. मैंने उसका काम देखा है और मैं उसके काम से खुश भी हूं. जब हमें कोई सही तरह की स्टोरी मिलेगी... मैं स्क्रीन टेस्ट में भरोसा करता हूं तो उसे ये टेस्ट पास करना होगा. अगर वो टेस्ट में अच्छा करता है तो वो फिल्म में होगा, और अगर वो इस टेस्ट में खुद को साबित नहीं कर पाया और फेल हो गया तो उसे फिल्म में नहीं लिया जाएगा."



आमिर खान ने बताया कि जुनैद को एक्टिंग में ट्रेन किया गया है और उसने कई नाटको में भी हिस्सा लिया है.


आमिर खान ने कहा, "एक एक्टर के तैर पर उसे दो साल ट्रेन किया गया है. साथ ही एक साल लॉस एंजेलिस में उसने अमेरिकन अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से थिएटर किया है. और अब थिएटर का उसे तीन साल का एक्सपीरियंस है."


आमिर खान का कहना है वो चाहते हैं कि उनका बेटा परदे पर बजाय किसी 'हीरो' के दमदार किरदार निभाए.


आमिर खान ने कहा, "मैं उसे ऐसे लीड एक्टर के रुप में देखना चाहता हूं जो किरदारों को निभाए, क्योंकि मैं हमेशा से ही इसमें भरोसा करता हूं. आपको हमेशा किरदार को निभाना चाहिए बजाय हीरो बनने के. इन दोनों में ही काफी फर्क होता है."


इसके आगे आमिर ने कहा, "जब भी मेरी कभी फिल्म आती है तो मुझे बहुत खुशी होती है. लोग मुझे आमिर के बजाय मेरे किरदार के नाम से पुकारते हैं. इससे मुझे पता चलता है कि मैंने अपने किरदार को कितनी बखूबी निभाया है." बता दें कि आमिर ने ये बातें अपनी फिल्म 'रूबरू रोशनी' के प्रमोशन के दौरान कही.