भारत और तुर्की में एक साथ रिलीज होगी आमिर-ज़ायरा की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’
आमिर खान प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और आकाश चावला के बैनर तले बनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का निर्माण किरण राव और आमिर ने किया है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अद्वैत चंदन हैं
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' तुर्की में उसी दिन रिलीज होगी, जिस दिन ये भारत में रिलीज होगी. एक बयान में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि आमिर खान इस्तांबुल के लिए रवाना हो गए हैं. आमिर वहां पहुंचकर इस इस बात की आधिकारिक घोषणा करेंगे.
आमिर ने बुधवार को ट्वीट किया, "इस्तांबुल के लिए विमान में! तुर्की यात्रा के लिए उत्सुक हूं."
On the plane to Istanbul! Really looking forward to my trip to Turkey :-). Love. a
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 4, 2017
आमिर खान प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और आकाश चावला के बैनर तले बनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का निर्माण किरण राव और आमिर ने किया है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अद्वैत चंदन हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका में जायरा वसीम हैं. फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जी स्टूडियोज इंटरनेशनल की प्रमुख विभा चोपड़ा ने कहा, "एक मजबूत और सार्वभौमिक रूप से आकर्षक कहानी और हमारे सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक की मौजूदगी के साथ, हमें विश्वास है कि फिल्म को तुर्की और अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में वही प्यार मिलेगा, जो भारत में मिलेगा."
तुर्की के अलावा, यह फिल्म ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात/जीसीसी और पाकिस्तान में भी रिलीज होगी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फिल्म का वितरण जी स्टूडियोज इंटरनेशनल करेगा.