एक वीडियो इन दिनों वायरल हो जिसमें आमिर खान इंडिगो की इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बॉलीवुड के इतने बड़े स्टार को अपने बीच बैठा देख फैंस भी जरा हैरान नजर आ रहे हैं. आमिर खान का ये वीडियो एक्सेक्टली कहां और कब का है इसका दावा करना जरा मुश्किल है.
VIDEO: जब शाहरुख के घर पार्टी में आमिर खान ने डिनर करने से इंकार किया
लेकिन आमिर खान को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये ज्यादा पुराना वीडियो नहीं है. इस वीडियो में आमिर खान नीले रंग की कैप पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही वो अपने सिग्नेचर ग्लास भी पहने नजर आ रहे हैं.
आमिर खान के ये वीडियो उनके कई फैन पेज ने शेयर किया है. इस पर फैंस के कमेंट भी मजेदार आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि आमिर किसी कहानी की तलाश में निकले हैं तो कोई कहता नजर आ रहा है कि इस फ्लाइट में तो बिजनेस क्लास ही नहीं है.
कंगना रनौत ने लगाए थे गंभीर आरोप, अब आमिर खान ने दिया जवाब
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर काम कर रहे हैं. अपने 54वें जन्मदिन के मौके पर आमिर अपनी इस फिल्म के बारे में बताया था.
जानें- आमिर की लीक से हटकर उन 10 फिल्मों को जिसने मैसेज देने के साथ बॉक्स
आमिर खान ने कहा कि उनकी अगली फिल्म मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी और इस फिल्म का नाम होगा 'लाल सिंह चड्ढा'. आमिर ने आगे कहा कि 1994 में रिलीज हुई और कुल 6 ऑस्कर अवॉर्ड पाने वाली 'फॉरेस्ट गम्प' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है.
6 ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक बनाएंगे आमिर, नाम होगा 'लाल सिंह चढ्डा'
आमिर ने बताया कि वो जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू करेंगे और उन्होंने टॉम हैंक्स द्वारा निभाए गए ओरिजनल रोल को अपने अंदाज में निभाने की तैयारी शुरू कर दी है. आमिर ने बताया कि 'लाल सिंह चड्ढा' के रोल को निभाने के लिए उन्हें 20 किलो वजन घटाना होगा. फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में होगी.