आमिर खान ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर किया ये ट्वीट
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने उन्हें याद किया. आमिर ने एक खास अंदाज़ में पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी.
मुबंई: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84 साल की उम्र में निधन हो गया. वह ब्रेन क्लॉट सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. प्रणब कोरोना वायरस से भी संक्रमित पाए गए थे. 10 अगस्त को उनके मस्तिष्क में क्लॉट हटाने की सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. प्रणब के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने उन्हें याद किया. आमिर ने एक खास अंदाज़ में पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी.
आमिर ने प्रणब दा को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, 'प्रणब दा, भगवान आपको शांति दे.'
Pranabda ???? rest in peace ????
— Aamir Khan (@aamir_khan) August 31, 2020
आमिर के साथ-साथ बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने भी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत ने एक महान राजनीतिज्ञ और एक सम्मानित नेता को खो दिया.'
सज्जन पुरुष थे प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी के निधन पर लता मंगेशकर ने भी उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित एक भद्र व्यक्ति, हमारे बीच स्नेही और प्रगाढ़ का नाता था. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
अपनी फिल्म ‘‘पिंक’’ की स्क्रीनिंग के दौरान मुखर्जी से हुई मुलाकात को याद करते हुए तापसी पन्नू ने कहा कि वह बहुत ही विनम्र स्वभाव के थे.
अभिनेता वरूण धवन ने मुखर्जी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह साल सभी के लिए ‘‘बहुत अधिक’’ कष्टदायक रहा है.
उन्होंने कहा कि हमने आज एक महान नेता को खो दिया. परिवार को संबल मिले, उनके लिए मेरी प्रार्थनाएं.
सरकार ने किया सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का एलान
भारत सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व राष्ट्रपती के सम्मान में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि राजकीय शोक के दौरान देश भर में सरकारी भवनों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा और कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा.