Aamir Khan Viral Photos: 'आदिमानव' बन आमिर खान ने लिया 'भयानक' अवतार, फैंस ने पूछा-'फिल्म आ रही है या सिर्फ...'
Aamir Khan Viral Photos: 'तारे जमीन पर' एक्टर दर्शील सफारी सालों बाद आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें आमिर खान के अलग-अलग गेटअप की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जो खूब वायरल हो रही.
Aamir Khan Viral Photos: साल 2022 में फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से आमिर खान की आने वाली फिल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं आई. आमिर पर्दे से गायब ही हो गए लेकन बेटी की शादी आयरा खान के समय वो फिर लाइमलाइट में आए. इसके बाद उके प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन के दौरान भी आमिर खान नजर आए. अब आमिर खान के कुछ अलग-अलग अवतार वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
साल 2007 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' में दर्शील सफारी अहम रोल में नजर आए थे. बाल कलाकार के रूप में दर्शील को आमिर खान ने अपनी फिल्म से पहचान दिलाई थी. अब एक बार फिर ये दोनों साथ आए हैं लेकिन इसके पीछे की सच्चाई क्या है ये फैंस जानना चाहते हैं.
आमिर खान और दर्शील सफारी फिर आए साथ-साथ
दर्शील सफारी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं कि हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये आमिर खान का मल्टीयूनिवर्स है. और हम सभी इसमें जी रहे हैं. 3 दिन और बाकी है.' अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस जानना चाहते हैं कि ये फिल्म है या विज्ञापन.
View this post on Instagram
इससे पहले दर्शील सफारी ने एक और पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने 'तारे जमीन पर' और अभी के प्रोजेक्ट की तस्वीरें शेयर की. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'बूम....16 सालों के बाद और हम फिर साथ हैं, इमोशनल? हां थोड़ा. चार्ज? पूरी तरह. मेरे फेवरेट मेंटर के अनुभव के साथ प्यरा महसूस कर रहा हूं. बिग रिवील के लिए इंतजार करें.'
View this post on Instagram
आमिर खान ने ये अलग-अलग लुक्स किसी फिल्म के लिए हैं या फिर विज्ञापन इसका खुलासा कुछ दिनों के बाद होगा. अगर बात दर्शील और आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर है कि करें तो वो फिल्म उस साल की सुपहिट फिल्मों में एक थी. आमिर खान ने बतौर डायरेक्टर 'तारे जमीन पर' से डेब्यू किया था और इस फिल्म में अहम किरदार भी निभाया था.
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor के बर्थडे पर श्रीदेवी देना चाहती थीं सरप्राइज, लेकिन एक हादसे ने सबकुछ बदल दिया