मुम्बई : कम ही लोगों को पता होगा कि आज से 22 साल पहले आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार एक ही फिल्म में साथ काम करने जा रहे थे. उस वक्त 'दिल' और 'बेटा' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके इंद्रकुमार इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी थे और इस फिल्म को डायरेक्ट भी करने जा रहे थे.

उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी फेवरिट हीरोइन माधुरी दीक्षित को भी इस फिल्म के लिए साइन कर लिया था. आमिर, अमिताभ और माधुरी की मौजूदगी में फिल्म का ऐलान और मुहूर्त भी कर दिया गया था, मगर ये फिल्म मुहूर्त के आगे नहीं बढ़ी. इस तरह पहली बार साथ आनेवाली आमिर और अमिताभ की जोड़ी सिनेमाई पर्दे पर साथ आते-आते रह गयी.

22 साल‌ बाद आमिर और अमिताभ दोनों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्ता' में पहली बार साथ दिखायी देंगे. ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर दोनों मौजूद थे. आमिर ने इस मौके अमिताभ के साथ 'रिश्ता' नहीं बन पाने और अब तक अमिताभ के साथ काम‌ नहीं कर पाने के बारे में बात की.


आमिर ने कहा, 'रिश्ता' नाम की फिल्म बहुत पहले अनाउंस हुई थी और कई वजहों से नहीं बनी. ऐसा मौका आया था, मगर वो (जैसा सोचा था) हुआ नहीं. और तब से अब तक मैं इंतज़ार ही कर रहा था कि मुझे ये मौका‌ (अमिताभ के साथ काम करने का) मिले."

अमिताभ ने कहा, "ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आमिर के साथ काम करने का मौका मिला." अमिताभ ने आमिर के हरफनमौला किस्म की शख्सियत की तारीफ करते हुए कहा, दरअसल,‌ मैं बताना चाहता हूं कि आमिर खान केवल आमिर खान ही नहीं हैं. ये प्रोड्यूसर भी हैं, डायरेक्टर भी हैं, राइटर भी हैं, म्यूजिक डायरक्टर भी हैं, डिस्ट्रीब्यूर भी हैं, मार्केटिंग जीनियस भी हैं, एक्जीबिटर भी हैं और स्क्रीनप्ले राइटर भी हैं। इसके बाद जाकर ये एक ब्रिलिंयट एक्टर भी हैं. तो इनके साथ मुकाबला करना बड़ा मुश्किल हो जाता है."

इसके बाद अमिताभ ने मजाकिया लहजे में आमिर से शिकायत करते हुए कहा, "मैं कबसे इनसे कह रहा हूं‌ कि भाईसाहब, आप एक फिल्म का आप निर्देशन कीजिए, हमें कहीं एक छोटा सा रोल दे दीजिए... पीछे झंडा उठाने का, ये मान ही नहीं रहे हैं." अमिताभ के इस तंज पर आमिर खान ने जवाब देते हुए कहा, "अमितजी के साथ काम करने से मना करने की मेरी हिम्मत ही नहीं है."

बहरहाल, अमिताभ ने आमिर को और शर्मिंदा करते हुए कहा, "आमिर को मैंने दो-तीन आइडिया भी दिया कि इसपर कोई कहानी बनाओ, तो ये कहते हैं कि 'अच्छा सोचता हूं' और इस तरह सोचते सोचते इस पर कई बरस बीत गये."