शाहरुख और सलमान - बॉलीवुड के ये दो खान किसी शान से कम नहीं हैं. उनके चाहने वाले बेशुमार हैं. जिसका नतीजा पठान की सफलता से दिख रहा है. अगर एक फिल्म में दो बॉलीवुड के सुपरस्टार को कास्ट करते हैं तो उस फिल्म की सफलता आसमान छू सकती है. इसीलिए यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म पर जोर दिया है.
सुनने में आया है कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा शाहरुख और सलमान की फिल्म की कहानी को हैंडल कर रहे हैं. उनके साथ श्रीधर राघवन भी शामिल हैं, जिन्हें यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की कहानी लिखने के लिए मेंटर के तौर पर रखा गया है.
'पठान' की सफलता के बाद एक और खबर सामने आई है. आमिर खान यानी कि 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का नाम चर्चा में आया है. क्या यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में नजर आ सकते हैं आमिर खान? इस तरह की अटकलों को फिल्म 'पठान' के पटकथा लेखक अब्बास टायरवाला ने हवा दी है.
क्या आमिर खान होंगे स्पाई सीरीज का हिस्सा
'बॉलीवुडलाइफ' को दिए एक इंटरव्यू में अब्बास ने कहा, 'उन्होंने (यशराज) स्पाई यूनिवर्स बनाया. उम्मीद है कि पठान, टाइगर, कबीर को लेकर और भी कई फिल्में बनेंगी. फिर आमिर खान को लेकर कोई फिल्म क्यों नहीं बनेगी!
तो क्या आमिर खान आने वाले दिनों में किसी स्पाई यूनिवर्स फिल्म में नजर आएंगे? इस सवाल पर अब्बास ने कहा, 'नहीं, मैंने अपनी राय रखी. मेरा मतलब है, अगर आप स्पाई यूनिवर्स फिल्म बना रहे हैं, तो आमिर खान जैसे किसी को क्यों नहीं लेते?''
इस संदर्भ में उनका कहना है, ''मैं कह सकता हूं कि ऐसा कुछ नहीं कहा गया. मैंने केवल अपनी कल्पना के बारे में बात की थी. सोचिए अगर आमिर इस तरह की फिल्म करते हैं तो यह कितना रोमांचक होगा.
लेकिन आमिर खान ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. उनकी आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. उनके फैंस को लगता है कि इसके बाद आमिर कोई ऐसी फिल्म करेंगे, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर सके.
बॉक्स ऑफिस पर पठान की दौड़ अभी थमी नहीं है. समझा जाता है कि फिल्म की सफलता के बाद यशराज के घर में भविष्य की तैयारी शुरू हो गई है.