Aamir Khan worst Movie: वैसे तो आमिर खान ने 14 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उन्हें लोकप्रियता कई सालों के बाद मिली. साल 1973 में अपने अंकल नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात में आमिर खान बाल कलाकार के तौर पर काम किया था. इसके बाद साल 1984 में आमिर फिल्म होली में नजर आए लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप रही.


साल 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक आमिर खान की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसमें जूही चावला भी आमिर के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद आमिर ने कई सारी हिट फिल्में दीं तो कुछ फ्लॉप भी दीं लेकिन एक फिल्म को करने का उन्हें आज भी अफसोस हैं.


आमिर खान की सबसे खराब फिल्म


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपने करियर में खराब फिल्में की हैं. उनमें से एक 'मेला' है जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म मेला में आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और आमिर के भाई फैजल खान लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म के गाने, डायलॉग्स, कहानी सबकुछ दर्शकों को इतनी खराब लगी कि IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 3.7 रेटिंग मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने कहा था कि ये उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी कि फिल्म मेला को साइन किए. इस फिल्म के बाद उन्होंने धर्मेश दर्शन के साथ अभी तक काम नहीं किया.




'मेला' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2000 में आई फिल्म मेला को उमेद जैन के बैनर विनस रिकॉर्ड एंड टैप्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनाया गया था. फिल्म मेला का बजट 16 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 15.04 करोड़ की कमाई भारत में की थी, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 28 करोड़ रुपये था. बताया जाता है कि ये कमाई बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सेटेलाइट राइट्स और गाने की कैसेट्स को मिलाकर हुई थी.


इस फिल्म के साथ ट्विंकल खन्ना ने छोड़ा था बॉलीवुड


राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने इससे पहले अजय देवगन, गोविंदा, शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्में कर ली थीं. आमिर के साथ उनका ये पहला और आखिरी मौका था जब दोनों ने साथ में काम किया. ऐसा बताया जाता है कि इस फिल्म के दौरान ट्विंकल अक्षय कुमार को डेट कर रही थीं और इस फिल्म के फ्लॉप होते ही उन्होंने एक्टिंग करना छोड़ दिया और अक्षय कुमार से शादी कर ली थी.






क्यों फ्लॉप हुई थी 'मेला'


फिल्म मेला के फ्लॉप होने का अलग-अलग कारण सामने आया होगा लेकिन आम जनता के तौर पर कहा जाए तो ये फिल्म कुछ ज्यादा ही ड्रामेटिक थी. इसके डायलॉग्स, एक्टिंग और गानों में इतना ड्रामा था कि दर्शक पचा नहीं पाए. आमिर खान ने इससे पहले सरफरोश, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम और रंगीला जैसी सुपरहिट फिल्में दी थीं लेकिन फिल्म मेला में उनका रोल ही ऐसा था कि उन्हें ओवर दिखाना पड़ा. वहीं ट्विंकल खन्ना का रोल भी ओवर ड्रामेटिक बनाया गया और उन्होंने एक्टिंग ही छोड़ दी.


यह भी पढ़ें: कभी रातों-रात स्टार बन गए थे ये सितारे, फिर इस वजह से इंडस्ट्री से हमेशा के लिए हो गए दूर, लिस्ट के नाम हैरान कर देंगे