जब पहली पत्नी रीना दत्ता के इश्क में दीवाने थे आमिर खान, एक्टर ने अपने खून से लिखा था लवलेटर
Aamir Khan: आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी. वे रीना के प्यार में दीवाने थे. यहां तक कि उन्होंने रीना को इम्प्रेस करने के लिए अपने खून से लेटर भी लिखा था.
Aamir Khan Blood Letter For Reena Dutta: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. एक्टर ने दो शादियां की थी और फिर इनका दोनों ही पत्नियों से तलाक हो गया. बता दें कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. आमिर और रीना की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. यहां तक कि एक्टर ने अपनी लेडी लव के लिए अपने खून से लेटर भी लिखा था. चलिए जानते हैं क्या है ये किस्सा?
आमिर खान ने रीना दत्ता को खून से लिखा था लेटर
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले आमिर खान को रीना दत्ता के इश्क में दीवाने हो गए थे. वे रीना को इम्प्रेस करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे. एक बार तो एक्टर ने काफी खतरनाक काम किया. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने रीना को अपने खून से एक लव लेटर लिखा था. दरअसल 1999 में सिमी ग्रेवाल के साथ एक इंटरव्यू में आमिर खान से खून से खत लिखने के बारे में पूछा गया था. इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा था, "ठीक है, एक बार मैंने खून से एक लेटर लिखा था हालांकि उसे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. वह मुझसे काफी परेशान हो गई थी."
जब उनसे पूछा गया कि आमिर ने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने बताया कि यह प्यार को जताने का उनका इममेच्योर तरीका था. उन्होंने कहा था, "आप जानते हैं, मैं छोटा था, और मैंने ऐसा सोचा था... मुझे लगा कि यह उनके प्रति मेरे गहरे प्यार को जाहिर करने का एक तरीका है, लेकिन आज मुझे ऐसा महसूस हो रहा है... मेरा मतलब है, मैंने बहुत से बच्चों को ऐसा करते हुए सुना है, और मुझे खून से लिखे बहुत सारे लेटर मिलते हैं, और मुझे लगता है कि ऐसा करना अच्छी बात नहीं है यह किसी व्यक्ति के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए है, इसलिए मैं युवाओं को ऐसा करने की सलाह नहीं दूंगा.''
आमिर-रीना ने घर से भागने का लिया था फैसला
उसी बातचीत में, आमिर खान ने याद किया कि वह 21 साल के थे और रीना 19 साल की थीं तब वे भाग गए थे. उनके माता-पिता उनके रिश्ते से अनजान थे, और रीना के माता-पिता उसके किसी से रिश्ते में होने को लेकर काफी परेशान थे. इस डर से कि वे एक-दूसरे को खो देंगे, आमिर और रीना ने भागने का फैसला लिया था. ये जानते हुए भी कि इससे उनके माता-पिता को दुख होगा. आमिर ने क्लियर किया कि उनका फैसला अनादर या विद्रोह से नहीं बल्कि इनसिक्योरिटी से उपजा था. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तब वह 21 साल के नहीं थे, इसलिए कानूनी तौर पर शादी करने से पहले उन्हें कुछ महीने इंतजार करना पड़ा था.
आमिर खान ने साल 2002 में लिया था रीना से तलाक
बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता ने 1989 में शादी की थी और साल 2002 में इनका तलाक हो गया था. इसके बाद आमिर खान ने किरण राव से साल 2005 में शी की थी. हालांकि इनका रिश्ता भी साल 2021 में टूट गया था. दिलचस्प बात ये है कि दोनों पत्नियों से तलाक होने के बावजूद आमिर की उनसे शानदार बॉन्डिंग है.
यह भी पढ़ें: जब रातों-रात कई शोज से इस एक्ट्रेस को निकाला गया बाहर, टीवी की इस हसीना ने खोली इंडस्ट्री की पोल