मेलबोर्न: सातवें आस्ट्रेलियाई एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) पुरस्कार समारोह में ‘दंगल’ को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार दिया गया.


हॉलीवुड अभिनेता रसेल क्रो की अगुवाई वाले पैनल में जूरी सदस्यों में मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी भी शामिल थीं. ट्वीटर पर फिल्म की टीम को बधाई देते हुये पुरस्कार के बारे में बताया गया.


ऑस्कर विजेता अभिनेता के साथ एक सेल्फी साझा करते हुये शबाना ने लिखा, ‘‘एएसीटीए में ‘दंगल’ को सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार मिला है. दंगल टीम को बधाई. रसेल क्रो की अगुवाई वाली जूरी में शामिल थी. यह सर्वसम्मति से लिया गया एक निर्णय था.’’


नीतेश कुमार के निर्देशन में खेलों पर आधारित इस फिल्म में हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों की कहानी दिखायी गयी है. आमिर खान ने महावीर फोगाट का जबकि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने वयस्क गीता एवं बबीता का किरदार निभाया है.


एएसीटीए पुरस्कार समारोह का आयोजन सिडनी में किया गया.