Ira Khan Wedding News: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) की शादी की खबरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया आमिर की बेटी (Aamir Khan Daughter) की एक नई तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है. इस तस्वीर में आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को किसी खास फैमिली मेम्बर से मिलवाते नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया आयरा के फोटो और पोस्ट्स जमकर वायरल होते हैं. कभी बॉयफ्रेंड संग मस्ती करना तो कभी अपने विचारों को बेबाकी से कहना आयरा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब हाल में आयरा ने अब इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड को अपनी दादी जीनत हुसैन (Zeenat Hussain) से मिलवाने की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज से मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी की शादी की खबरें तेज हो गई हैं. 


फोटोज में आयरा खान, नुपुर शिखरे और जीनत हुसैन स्माइल करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में आयरा काफी खुश हैं. आयरा ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- रैंडम हैप्पी फोटो. आयरा की उनकी दादी और बॉयफ्रेंड संग सामने आई फोटो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी बनाया है. वहीं फैंस आयरा से पूछ रहे हैं कि बॉयफ्रेंड को दादी से मिलवाने का क्या मतलब है? 






बॉयफ्रेंड की अपनी दादी से मुलाकात कराने को लोगों ने आयरा से शादी पर सवाल पूछ लिए हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या आप लोग शादी कर रहे हो? आयरा ने काफी फैंस ने फैमिली फोटो के पीछे की कहानी जानना चाहा. तस्वीर को देख लोग आयरा और नुपुर की शादी की तैयारियाों की अटकलें लगाने लगे. 


तस्वीर में लोगों ने आमिर खान की मां जीनत हुसैन को पहली बार देखा है. वे इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. 






बता दें कि, आयरा और उनके फिटनेस ट्रेनर नुपुर पिछले दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें आए दिए सामने आती हैं. नुपुर अपनी गर्लफ्रेंड आयरा की फैमिली के भी काफी करीब हैं, दोनों फैमिली फोटोज भी शेयर करते हैं. इसके अलावा आयरा ज्यादातर अपने फैशन सेंस और कपड़ों को लेकर ट्रोल होती रहती हैं. शुरुआत में आयरा और नुपुर की तस्वीरें वायरल होने पर दोनों को जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि आयरा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता वह जिंदगी को पूरे दिल से जीती हैं.


Koffee With Karan 7: ‘ऊ अंटावा’ गाने पर सामंथा रुथ प्रभु ने अक्षय कुमार के साथ किया किलर डांस, देखें Video


Kesariya गाने पर लगा चोरी का आरोप, पाकिस्तानी एक्टर भड़का, बोला- यार तुम लोग कुछ भी...