नई दिल्ली: सलमान खान की 'रेस 3' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है लेकिन उनके दोस्त आमिर खान ने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है. आमिर ने फिल्म देखने से पहले एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर बयान जारी किया है.

आमिर खाने ट्वीट कर कहा, ''हाय! सलमान  खान, मैंने अभी तुम्हारी फिल्म नहीं देखी अभी, लेकिन मैं और मेरे परिवार को RACE 3 बहुत पसंद आएगी. आपको पर्सनली और प्रोफेशनली बहुत प्यार. फिल्म का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया. फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है और कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. '' 


फैंस ने दिया ऐसा रिव्यू

फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कुछ फैंस ने फिल्म को जबरदस्त बताया तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को लेकर फनी रिएक्शन दिए हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं हैं.