आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में बनाए ये बड़े रिकार्ड्स
'पीके' और 'दंगल' के बाद आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारत के साथ-साथ चीन में भी बॉक्स ऑफिस के विनर हैं. 'पीके' और 'दंगल' के बाद आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. 52 साल के आमिर ने चीन के लोगों पर अपनी फिल्मों का जादू बिखेर दिया है. फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के साथ आमिर ने चीन में कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. हम आपको उन्हीं रिकार्ड्स के बारे में बता रहे हैं.
पहले दिन चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म
आमिर खान के स्टार पावर की बदौलत फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' चीन में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे पहले आमिर की फिल्म 'दंगल' और 'पीके' भी ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई कर चुकी हैं.
3 दिन में तोड़ा 'पीके' की चीनी बॉक्स ऑफिस कमाई का रिकार्ड
अपने ओपनिंग वीकेंड में ही 173 करोड़ की धमाकेदार कमाई के साथ फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 3 दिन में ही चीनी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'पीके' की ओवरआल कमाई का रिकार्ड तोड़ दिया है. फिल्म पीके ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ की कमाई की थी.
हॉलीवुड की फिल्म 'मेज रनर: द डेथ क्योर' को पछाड़ा
चीन के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने की इस हफ्ते की लिस्ट में फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने हॉलीवुड की फिल्म 'मेज रनर: द डेथ क्योर' को भी पछाड़ दिया है.
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक 15 साल की लड़की की कहानी है. लड़की गायक बनना चाहती है लेकिन उसके परिवार वाले इसकी इजाजत नहीं देते. आमिर खान जो इस फिल्म में एक संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं वह इस लड़की के सपनों को पूरा करने में मदद करते हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने चाइना के बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार तक 461.91 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर ली है.