एक्सप्लोरर
Advertisement
'दंगल' के लिए मददगार रहे आमिर के सुझाव: नीतेश तिवारी
मुंबई: फिल्म 'दंगल' के निर्देशक नीतेश तिवारी का कहना है कि सुपरस्टार आमिर खान ने इस फिल्म के कुछ पहलुओं पर अपनी राय दी लेकिन उन्होंने अपने सुझावों का पालन करने पर कभी जोर नहीं दिया.
तिवारी ने कहा, "आमिर एक बहुत ही सुलझे हुए अभिनेता हैं और उन्हें पता है कि उन्हें कहां रेखा खींचनी चाहिए. वह एक सुपरस्टार हैं जब भी उन्हें लगता है कि उन्हें राय देनी चाहिए, वह अपनी राय देंगे. वह अपने निर्देशकों और लेखकों को बहुत ही सम्मान देते हैं. मैं कहना चाहूंगा कि कई बार उनके सुझावों ने फिल्म की बहुत मदद की है."
'दंगल' में आमिर ने दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं. वह इसमें एक युवा पहलवान महावीर फोगट और अधेड़ उम्र के पिता के रूप दिखेंगे. आमिर ने फोगट के अधेड़ उम्र के किरदार के लिए पहले वजन बढ़ाया और इसके बाद उन्होंने युवा भूमिका के लिए अपना वजन घटाया था.
तिवारी ने बताया कि 'दंगल' के लिए आमिर उनकी पहली पसंद थे. उन्होंने कहा, "मैं बहुत स्पष्ट था कि मैं यह फिल्म आमिर के साथ ही बनाना चाहता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि निर्माता भी मेरे चुनाव से खुश हुए. इसके बाद उन्होंने मेरी आमिर के साथ बैठक करवाई."
'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion