आमिर खान के ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ वाले लुक पर फिदा हैं पत्नी किरण राव
फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन ने मामी फिल्मोत्सव के ‘मूवी मेला’ से अलग पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘किरण आमिर के लुक से खुश हैं, वह चाहती हैं कि आमिर हमेशा इसी तरह दिखते रहें. यह उनका पसंदीदा लुक है.’’
![आमिर खान के ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ वाले लुक पर फिदा हैं पत्नी किरण राव Aamir Khans Wife Kiran Rao Love His Secret Superstar Look आमिर खान के ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ वाले लुक पर फिदा हैं पत्नी किरण राव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/07183018/aamir-kiran.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी अकमिंग फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में अलग तरह के लुक में दिखाई देने वाले हैं और उनकी पत्नी फिल्मकार किरण राव को यह किरदार काफी पसंद आ रहा है. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में आमिर लंबी मूंछ और दाढ़ी के नए स्टाइल के साथ अलग अंदाज में दिख रहे हैं.
फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन ने मामी फिल्मोत्सव के ‘मूवी मेला’ से अलग पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘किरण आमिर के लुक से खुश हैं, वह चाहती हैं कि आमिर हमेशा इसी तरह दिखते रहें. यह उनका पसंदीदा लुक है.’’
इस बात पर किरण ने कहा, ‘‘इस लुक का पूरा श्रेय अद्वैत को जाता है. उन्होंने (किरदार के लिए) एक अलग तरह का लुक तैयार किया है और हम इसे सालों तक याद रखेंगे.’’ मामी फिल्मोत्सव की प्रमुख किरण ने कहा कि वह इस बार यहां दिखाई जाने वाली फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल का कार्यक्रम बेहतर है, दिलचस्प है. अब हमने सीख लिया है कि चीजों को कैसे किया जाए. हमारी कोशिश है कि मामी में विभिन्न आयोजन स्थलों पर दिखाई जाने वाली फिल्में ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. हम हर साल सिनेमाघरों की संख्या बढ़ा देते हैं. हमने छात्रों को भी मुफ्त प्रवेश दिया है.’’ ये महोत्सव 12 से 18 अक्तूबर तक चलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)