इस गाने के बोल लिखे हैं यादव राज ने, म्यूजिक अनुज तिवारी ने दिया है. इस गाने को आवाज इंदु सनील और अनुज तिवारी ने दिया है. वहीं, इस गाने में आम्रपाली ने ऐसे सेक्सी ठुमके लगाए हैं कि लाखों उनके दीवाने हो गए हैं.
इस फिल्म में आम्रपाली के अलावा विशाल सिंह, माही खान, नीलू सिंह, सूर्या शर्मा, स्नेहा मिश्रा, अयाज़ खान, उमेश सिंह, राजकपूर शाही जैसे कई सितारे नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा आम्रपाली 'बॉर्डर' में दिनेश लाल निरहुआ के साथ नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म इसी हफ्ते ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.