Amitabh Bachchan Struggle: अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत के दम पर खूब नाम कमाया है. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है. इस दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन पूरी तरह कर्ज में डूबे हुए थे. उनकी प्रोडक्शन कंपनी घाटे में जा रही थी. हाल ही में इस बारे में एक्टर अंजन श्रीवास्तव ने खुलासा किया है. दरअसल जब बिग बी का स्ट्रगल चल रहा था तब अंजन श्रीवास्तव बैंकर हुआ करते थे. अंजन ने अमिताभ बच्चन के स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया है.


जब हरिवंश राय बच्चन के दोस्त भी बिग बी के खिलाफ बोलने लगे थे बातें
राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में अंजन ने बताया, "मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शहंशाह के सेट पर उनसे मिलने के लिए गया था. उन दिनों उनके खिलाफ बहुत बड़ा मूवमेंट चल रहा था. पोस्टर फाड़े जा रहे थे. इधर अमित जी का सिर झुक गया था.' आगे उन्होंने बताया, ''मैं वहां गया और पूछा कि भाईसाब आप कैसे हैं? उन्होंने कहा, ठीक हूं. इतना ही बोला उन्होंने. उन दिनों उन्हें कोई पूछने वाला नहीं था. कई लोग  उनकी आलोचना करते थे. उनके पिता जी के दोस्तों ने भी बिना कुछ जाने उनके खिलाफ खराब बातें बोलना शुरु कर दिया था."


जब अमिताभ बच्चन ने जोड़ लिए थे हाथ
बिग बी के बारे में बताते हुए अंजन ने कहा, "जब हमारी उनसे मुलाकात हुई तो वह तुरंत हाथ जोड़कर उठ खड़े हो गए. उन्होंने कहा, 'मैं जल्द से जल्द आपके पैसे लौटा दूंगा.' मैंने उनसे कहा, 'हम उसके लिए नहीं आए हैं. हम आपके मुनीम की गलती के कारण आए हैं. जब आपके पास हों तब आप पैसे लौटा सकते हैं और हमें आप पर भरोसा है कि आप पैसे देंगे, और आपका इरादा सही है. लेकिन इस तरह की बैंकिंग में दूसरे बैंकों से लेन-देन न करें.' मैं बैंक वापस आया और उनसे कहा कि वे कोई मुकदमा दायर न करें. धीरे-धीरे उन्होंने सारे पैसे वापस कर दिए."


'लोग अमिताभ को बना रहे थे बेवकूफ' - अंजन श्रीवास्तव
कौन बनेगा करोड़पति के बाद अमिताभ बच्चन की हालत बेहतर हो पाई थी. इसके बाद उन्होंने पुराने सभी लोगों से दूरी बना ली थी. उन्होंने ये भी बताया कि लोग बिग बी को बेवकूफ बना रहे थे. अंजन ने कहा, ''हम बैंक की तरफ से स्टॉक स्टेटमेंट लेने उनके ऑफिस जाते थे. लोग बुरी तरह से उन्हें बेवकूफ बना रहे थे. ये मुझे और मेरे मैनेजर को एहसास हो गया था. एक बार उनका लोन बहुत ज्यादा  हो गया था.' अंजन ने आगे कहा कि उन्होंने इस बारे में अमिताभ बच्चन को आगाह किया था और कहा था कि पैसे अपने हिसाब से दें. उस मुश्किल दौर को पार करने के बाद अब अमिताभ फिर टॉप पर हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन के कर्ज में डूबने की खबरें अब तक अफवाह ही थीं अब अंजन ने सालों बाद इस राज से पर्दा उठाया है.


यह भी पढ़ें: Lust Stories 2 में तमन्ना भाटिया के इंटीमेट सीन पर उठे सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया जवाब, 'मैं सीरियल किलर बनती तब भी यही कहते?'