30 Years of Aankhen: गोविंदा की आइकॉनिक फिल्म आंखें तो आपको याद होगी, अगर नहीं तो इसका फेमस सॉन्ग लाल दुपट्टे वाली तो आपकी जुबां पर आ ही गया होगा. दरअसल, आज इस आइकॉनिक फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं. 1993 में रिलीज हुई ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.
आंखें को गोविंदा की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है, लगभग 1.96 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 26 करोड़ की कमाई कर एक रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन को इसी फिल्म के बाद सक्सेस का स्वाद चखने को मिला था. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट इसके शूट होने तक नहीं लिखी गई थी. फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अनीस बाज्मी की मानें तो सेट पर ही फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई थी. साथ ही ये जानकर भी आपको हैरानी होगी कि फिल्म में गोविंदा के अपोजिट नजर आईं एक्ट्रेसेस रागेश्वरी और रितु शिवपुरी लीड रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं. इसके लिए उस जमाने की टॉप एक्ट्रेस को चुना गया था. हालांकि लास्ट मोमेंट पर स्टारकास्ट को बदल दिया गया. तो चलिए आज जानते हैं इस फिल्म से जुड़े दिसचस्प किस्से...
3 महीने थिएटर्स पर चली फिल्म
डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म आंखें को रिलीज हुए 30 साल का समय बीत चुका है. इस फिल्म की सक्सेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनुराग कश्यप ने आंखें की तुलना इस समय की आरआरआर से की है. इस फिल्म में गोविंदा ने डबल रोल प्ले किया था. 9 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म का जादू ऐसा चला कि 3 महीने तक फिल्म थिएटर से नहीं उतरी. भारत में फिल्म काफी पॉपुलर रही, लिहाजा ये 1993 की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
डेविड धवन ने इससे पहले नहीं देखी थी इतनी बड़ी सक्सेस
इस फिल्म से पहले डेविड धवन के डायरेक्शन में 'शोला और शबनम' भी हिट साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म के बाद लोग उनके साथ पिक्चर्स क्लिक करवाने के लिए कतार में खड़े हो रहे थे. जिसे देख डेविड की आंखों में आंसू आ गए थे. फिल्म के 30 साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, 'उस वक्त में गोविंदा के साथ दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहा था. तब फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने मुझे फोन करके कहा था तुम्हें नहीं पता इस फिल्म ने क्या कमाल किया है, इसने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, लोग पागल हो रहे हैं.'
डेविड धवन ने आगे बताया, 'इससे पहले ऐसा सक्सेस देखा ही नहीं था. शोले और शबनम भी हिट रही थीं लेकिन आंखें ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. जब में मुंबई वापस गया तो आंखें की स्क्रिनिंग चल रही थी. ऐसे में मैं जब थिएटर पहुंचा तो वहां कई लोग मौजूद थे. पूरी प्रेस मौजूद थी और सभी मेरे साथ पिक्चर्स क्लिक करवाना चाहते थे. वो मुझे विश कर रहे थे. उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गए थे.'
नहीं लिखी गई थी फिल्म की स्क्रिप्ट
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने तक इस फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं लिखी गई थी. फिल्म के 30 साल पूरे होने पर फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अनीस बज्मी ने बताया, 'इस फिल्म का रफ आइडिया उनके दिमाग में था, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी नहीं गई थी. हाथ में कोई स्क्रिप्ट नहीं थी और उन्होंने फिल्म पर काम शुरू कर दिया था, तो पूरी फिल्म सेट पर लिखी गई थी. हमने हीरो-हीरोइन के सीक्वेंस और गाने शूट कर लिए थे, लेकिन तब तक विलेन का क्या करना है समझ नहीं आया था. ऐसे में मैं अपने गांव भाग गया.'
उन्होंने आगे कहा, 'डेविड विलेन का सीक्वेंस शूट करना चाहते थे और मुझसे लगातार सवाल कर रहे थे पर विलेन मेरी समझ में नहीं आ रहा था तो डेविड के डर की वजह से मैं गांव चला गया. मैं निगेटिव कैरेक्टर में स्ट्रॉन्ग रोल चाहता था क्योंकि कॉमेडी फिल्मों में उस वक्त स्ट्रॉन्ग क्राइम एंगल नहीं हुआ करता था. फिर जब में वापस आया तो मेरे पास स्क्रिप्ट लिखने के लिए एक अच्छा आइडिया था. ये फिल्म बाद में कल्ट साबित हुई और मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट में से एक.'
आखिरी समय बदली कास्ट
शायद ये जानकर आप हैरान हो जाएं कि इस फिल्म की स्टार कास्ट में शूटिंग से पहले तक फेरबदल हुआ है. फिल्म में पहले रागेश्वरी और रितु शिवपुरी की जगह दो टॉप एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था. हालांकि, लास्ट मिनट में इसमें फेरबदल हो गया. इसे याद करते हुए अनीस बज्मी ने बताया, 'फिल्म में हमने दो बहुत बड़ी हिरोइन को साइन किया था पर जब मैं मुहुर्त पर वहां पहुंचा तो वहां दो नई लड़कियां थीं. मैंने इसके बारे में हमारे प्रोड्यूसर से बात की तो उन्होंने बताया कि हिरोइन्स के साथ कुछ गलतफहमियां हो गई हैं. मैं शुरुआत में उन दोनों एक्ट्रेस को लेकर श्योर नहीं था हालांकि दोनों ने फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की.'
यह भी पढ़ें: Veebha Anand: कहां गायब हैं बालिका वधु की सुगना, टीवी और बड़े पर्दे पर नजर आने के बाद इंडस्ट्री से दूर हैं विभा आनंद