'मनमर्जियां' की शूटिंग खत्म कर घर लौटे अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या से मिला ये इमोश्नल सरप्राइज
बेटी के इस सरप्राइज की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं
!['मनमर्जियां' की शूटिंग खत्म कर घर लौटे अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या से मिला ये इमोश्नल सरप्राइज aaradhya bachchan adorable surprise to father abhishek bachchan 'मनमर्जियां' की शूटिंग खत्म कर घर लौटे अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या से मिला ये इमोश्नल सरप्राइज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/27051600/abhishek.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'मनमर्जियां' में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है. ऐसे में अभिषेक बच्चन अब अपने घर लौट आए हैं. करीब दो महीने बाद अभिषेक अपने ऑफिस पहुंचे. ऑफिस पहुंचने पर बेटी आराध्या से अभिषेक को ऐसे सरप्राइज मिला की वो इमोशनल हो गए. बेटी के इस सरप्राइज की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. फैंस भी आराध्या के इस सरप्राइज को काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, अभिषेक दो महीने बाद अपने ऑफिस पहुंचे और वहां आराध्या ने अपने हाथ से लिखा हुए एक स्पेशल नोट रखा था जिसमें लिखा था, 'आई लव यू पापा'. अभिषेक ने इस नोट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''जब आप दो महीने बाद ऑफिस जाएं और बेटी ने आपके लिए एक प्यारा सा नोट छोड़ा हो.' फिल्मों की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अभिषेक के साथ तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं.
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन और तापसी ने सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप के साथ तस्वीर साझा कर दी थी. तस्वीर साझा करते हुए अभिष्क बच्चन ने काफी लंबा पोस्ट भी लिखा था. तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन के साथ इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म के सभी सितारे शूटिंग के दौरान अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते थे. ये फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होगी. जल्द ही सभी स्टार्स इस फिल्म के प्रमोशन में जुटने वाले हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन के लुक की बात करें तो वो सरदार की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)