नई दिल्ली: मुंबई में आरे के पेड़ों को काटने का जमकर विरोध हो रहा है. आम लोगों के साथ साथ कई बॉलीवुड सितारे भी इस विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. लेकिन इस बीच अभिनेता और फिल्म प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान सरकार के समर्थन में आ गए हैं. उनका कहना है कि वो आरे में पेड़ों की कटाई का विरोध नहीं करेंगे क्योंकि भारत सरकार कभी कोई गलत फैसला नहीं कर सकती है.


कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ट्वीट किया, "आरे फोरेस्ट के लिए मैं सरकार के खिलाफ नहीं जाऊंगा क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री और सरकार कभी भी कोई गलत फैसला नहीं कर सकती. इस बारे में सरकार लोगों से ज्यादा जानती है. इसलिए हम लोगों को सरकार के फैसले का समर्थन करना चाहिए."


Explained: 'मुंबई के फेफड़े' आरे फॉरेस्ट को लेकर क्यों मचा है बवाल? जानें पूरा मामला






आपको बता दें कि बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार मुंबई का 'फेफड़ा' कहे जाने वाले आरे कॉलोनी में मेट्रो के लिए कार शेड बनाने वाली है. इसके लिए उन्होंने आरे में करीब 2700 पेड़ों की कटाई का काम भी शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद ही रात में पेड़ों को काटा जाने लगा, जिसके बाद भी भारी विरोध हुआ. कई सितारों ने पेड़ काटने में सरकार की इस तत्परता पर भी सवाल खड़े किए हैं.


गौरतलब है कि पेड़ों को काटे जाने से बचाने के लिए कई एनजीओ और आम लोगों ने बंबई हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. लेकिन अदालत ने आरे के पेड़ों को जंगल मानने से इनकार करते हुए सभी याचिकाएं खारिज कर दी थीं और सरकार को पेड़ काटने की अनुमित दे दी थी. इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां मामला लंबित है.


ये भी पढ़ें:


'अंधाधुन' ने पूरा किया एक साल, आयुष्मान खुराना बोले- इस फिल्म ने अभिनेता के रूप में दिया आकार


दीपिका, मेघना के साथ काम करना मेरी लिस्ट में शामिल था: विक्रांत मैसी 


तीन दिनों में ही 100 करोड़ के पार चली गई ऋतिक और टाइगर की 'War', Box Office पर मचा दिया है तहलका


HC के आदेश के बाद आरे के पेड़ों की कटाई शुरू, दीया मिर्ज़ा, विशाल ददलानी समेत कई हस्तियों ने किया विरोध