सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘आरोग्य सेतु ऐप’ वायरल हो रहा है, ट्विटर यूज़र्स ऐप से जुड़े एक से एक फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक आरटीआई (RTI) के जवाब में नेशनल इनफार्मेशन सेंटर (NIC) ने कहा था कि उसे नहीं पता कि आरोग्य सेतु ऐप किसने बनाया था.
नेशनल इनफार्मेशन सेंटर सरकारी वेबसाइट्स डिज़ाइन करने का काम करता है और एक आरटीआई के जवाब में उसका यह कहना, कहीं ना कहीं सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर गया.
हालांकि आरोग्य सेतु ऐप पर हुए विवाद के बाद सरकार का स्पष्टीकरण सामने आया. सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने उद्योग और शैक्षणिक क्षेत्र के वॉलनटिअर्स के सहयोग से आरोग्य सेतु ऐप तैयार किया गया है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने सभी के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य कर रखा है.
इधर आरटीआई (RTI) में मिले जवाब के बाद आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ी खबर पर लोग चुटकी लेने से पीछे नहीं हटे और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे डाले…इन मीम्स में भी रसोड़े में कौन था, छाया रहा और लोगों ने पूछा-आरोग्य सेतु किसने बनाया? मैं थी? तुम थी? कौन था ?
आप भी देखिए कुछ फनी ट्वीट्स….