Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन स्टारर Aashiqui 3 की अनाउंसमेंट पर मुकेश भट्ट को क्यों हो रहा अफसोस? सामने आई चौंकाने वाली वजह
Aashiqui 3: आशिकी फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन नजर आएंगें. वहीं अब फिल्म मेकर मुकेश भट्ट ने फिल्म की अनाउंसमेंट करने पर अफसोस जताया है.
![Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन स्टारर Aashiqui 3 की अनाउंसमेंट पर मुकेश भट्ट को क्यों हो रहा अफसोस? सामने आई चौंकाने वाली वजह Aashiqui 3 Mukesh Bhatt regretting on the announcement of Kartik Aaryan starrer film Aashiqui 3 know the reason Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन स्टारर Aashiqui 3 की अनाउंसमेंट पर मुकेश भट्ट को क्यों हो रहा अफसोस? सामने आई चौंकाने वाली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/937dd97a2ade4c0259452cb81bc5176b1699084655255209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. हाल हीं में कार्तिक की कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satya Prem Ki Katha) फिल्म सुपर सक्सेसफुल रही थी. वहीं अब एक्टर ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी के पार्ट 3 में नजर आएंगें. फिलहाल ‘आशिकी 3’ (Aashiqui 3) को लेकर इंटरनेट पर कई कहानियां चल रही हैं. ऐसे में फिल्म मेकर मुकेश भट्ट ने अब इस बात पर अफसोस जताया है कि उन्होंने इतनी जल्दी फिल्म की अनाउंसमेंट क्यों की.
‘आशिकी 3’ को लेकर क्यों है मुकेश भट्ट को अफसोस?
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘आशिकी 3’ के मेकर मुकेश भट्ट ने फिल्म से जुड़ी अफवाहों पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा, ''हमें इतनी जल्दी अनाउंसमेंट नहीं करनी चाहिए थी. आए दिन फिल्म या उसकी कास्टिंग को लेकर अटकलें लगती रहती हैं. मैं कहीं से भी आ रही इन कहानियों से थक गया हूं.'' भट्ट ने आगे कहा कि अनुराग बसु, जो फिल्म के निर्देशक हैं, वर्तमान में कईं दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं. उन्होंने कहा कि एक बार स्क्रिप्ट फाइनल हो जाए तो वे देखेंगे कि क्या वे इस पर आगे बढ़ सकते हैं.” भट्ट ने कहा कि कार्तिक आर्यन को भी स्क्रिप्ट पसंद आनी होगी तभी वे इसके म्यूजिक पर काम करेंगे. उन्होंने कहा, "हम आशिकी 3 को सही तरीके से बनाना चाहते हैं."
आशिकी फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में रहीं सुपर-डुपर हिट
बता दें कि साल 1990 में रिलीज हुई आशिकी को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था. फ़िल्म सुपर-डुपर हिट रही थी और इसके साउंडट्रैक की लगभग 20 मिलियन यूनिट सेल हुई थी. वहीं साल 2013 में मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टरारर ‘आशिकी 2’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर सक्सेसफुल साबित हुई थी. आशिकी 2 के साउंडट्रैक को भी खूब सराहा गया था. फिलहाल हर किसी को ‘आशिकी 3’ का ब्रेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: क्या Ask SRK Session के दौरान फैंस के सवालों का पर्सनली जवाब देते हैं Shah Rukh Khan? 'जवान' एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)