नेपोटिज्म को लेकर आया 'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल का बयान, कहा- आउटसाइडर हूं, समझ सकती हूं सुशांत का दर्द
साल 1990 में महेश भट्ट की हिट फिल्म 'आशिकी' में अनु ने दमदार अभिनय किया था. इस फिल्म को करने के बाद अनु अग्रवाल चर्चाओं में आ गई थीं.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म जगत में भाई-भतीजावाद पर बहस छिड़ गई है. ऐसे कई सितारे हैं जो इससे संबंधित खुलासे कर रहे हैं. अब, फिल्म 'आशिकी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली अनु अग्रवाल अपने विचार रखने के लिए आगे आई हैं. वर्ष 1990 में महेश भट्ट की हिट फिल्म 'आशिकी' में अनु ने दमदार अभिनय किया था. इस फिल्म को करने के बाद अनु अग्रवाल चर्चाओं में आ गई थीं.
फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय ने भी लीड रोल निभाया था थे. फिल्म में एक्टिंग के बाद अनु फैंस के दिलों में बस गईं और कइयों को उन्होंने अपना दीवाना बना दिया. अब बॉलीवुड के भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर उसने कई राज खोले हैं. उन्होंने कहा "सफलता के बाद, लोगों का व्यवहार खराब होने लगा था. लोगों ने मुझसे ईर्ष्या करना शुरू कर दिया."
अपने बयान में अनु के कहा, "मैं एक आउटसाइडर थी, इसलिए मैं सुशांत के साथ जुड़ने में सक्षम हूं. मेरे साथ एक बाहरी की तरह व्यवहार किया गया. जो लोग उस समय उसके साथ खड़े थे, वे बदले में कुछ चाहते थे, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी."
अभिनेत्री के मुताबिक अवॉर्ड समारोह में भी उनके साथ भेदभाव किया गया. उन्हें लीड रोल से हटाकर सपोर्टिंग कैरेक्टर में रखा गया. अभिनेत्री ने कहा कि उनका नाम देखकर जूरी ने पूछा कि 'यह कौन है, उसके माता-पिता कौन हैं' और फिर उन्होंने उनका नाम हटा दिया.
ये भी पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे तेजस्वी और तेजप्रताप, फिल्म सिटी में नाम जोड़ने की मांग
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर कही ये बात, वायरल हो रहा VIDEO