Anu Aggarwal Recalls How She Lived Like A Monk: 'आशिकी' (Aashiqui) फिल्म के हिट होने के साथ फिल्म के हीरो राहुल रॉय और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) रातों रात चर्चा में आ गए थे. फिल्म में इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. अनु अग्रवाल ने इसके बाद कुछ और फिल्मों में काम किया और फिर अचानक से वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं. कुछ दिनों बाद खबर आई की उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उनका पूरा चेहरा बिगड़ गया और इसके बाद उन्होंने कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह मुड़कर नहीं देखा, लेकिन अब वो एक के बाद एक खुलासे कर रही हैं कि उस एक्सीडेंट के बाद उन पर क्या बीती.
एक्सीडेंट के बाद संन्यासी बन कुछ साल काटी जिंदगी
सिद्धार्थ कनन को दिए अपने एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने बताया कि वो संन्यासी बनकर पहाड़ों पर रहने चली गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं जब संन्यासी थी, तब मैं 5 डिग्री टेम्प्रेचर में रही. वहां कोई गीजर भी नहीं था. मेरे पास सिर्फ कपड़ों का एक बैग था, जिसमें दो जोड़ी कपड़े और एक स्वेटर था. मैंने जिंदगी के कई साल इन्हीं कपड़ों में गुजारे. हमारी पहली क्लास सुबह 4:30 बजे होती थी. उसके लिए हमें सुबह उठकर ठंडे पानी से नहाना पड़ता था. अपने कपड़े खुद धोने होते थे फिर उन्हें सूखने के लिए डालते थे. मैं हर रोज रात में 2:30 बजे उठ जाती थी, ताकि अपने सारे काम खत्म कर सकूं.'
5 डिग्री टेम्प्रेचर में दो कपड़ों के साथ जीती थीं जिंदगी
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'महीनों तक मेरे हाथ-पैर बर्फ की तरह जमे रहते थे. मैं नहाने से लेकर कपड़े धोने तक, हर काम ठंडे पानी से करती थी. मेरे पास सिर्फ एक वूलेन का कैप था, क्योंकि मैं उस टाइम गंजी थी. लेकिन फिर उसके बाद पूरा दिन काफी शांति में गुजरता था.'
संन्यासी बनने के बाद अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) अपनी लग्जरी लाइफ से पूरी तरह से दूर हो गई थीं. उनकी जिंदगी का ये सबसे अलग एक्पीरियेंस था. बता दें, अनु अग्रवाल ने टीवी शो 'परिनीता' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. पहली बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी' से ही उन्हें जमकर पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्होंने 'गजब तमाशा', 'किंग अंकल', 'खलनायिका' जैसी फिल्मों में काम किया. आखिरी बार 1996 में वो 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ' में नजर आई थीं.